सागर। बीते दिन अज्ञात करणो से रेलवे ट्रेक पर एक्सीडेंट से एक की मौत हो गयी,मृतक पूर्व सरपंच के पति बालकिशन अहिरवार निवासी तोड़ा गौतमिया (चौकी जरुआखेडॉ थाना नरयावली) ,बताया जा रहा हैं बालकिशन अहिरवार अपने घर से खेत पर जा रहे थे रेल लाइन पार करते समय अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना स्थान ईश्वरवारा जरूवाखेड़ा के बीच पोल क्रमांक 1020/1 ओर 1020/3 के बीच की घटना
जरूवाखेड़ा चौकी प्रभारी और स्टाफ के साथ घटना स्थान पर पहुंचकर कार्रवाई की और शव को पोस्टमाड़म के लिए सागर भेजा, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।