भूपेंद्र सिंह देवरी ✍️सागर। अनुभूति कार्यक्रम का हुआ आयोजन, देवरी कला वन परीक्षेत्र गौरझामर अंतर्गत वीट चीमाढान राजा दहार में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक पंडित बृज बिहारी पटेरिया एवं डीएफओ नवीन गर्ग की उपस्थिति कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
गौरझामर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 250 छात्र-छात्राएं शामिल रहीं। वन परीक्षेत्र अधिकारी द्वारा बच्चों को वन्य प्राणियों व औषधियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बच्चों को ट्रेक पर घुमाते हुए वन्य प्राणियों की मौजूदगी के साक्ष्य पदचिन्ह खरौंच आदि से परिचय कराया गया। भोजन उपरांत बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। छात्र एवं छात्राओं ने अनुभूति कार्यक्रम का अनुभव बताते हुआ कहा कि हर व्यक्ति को वन्य प्राणी एवं वनो की सुरक्षा करनी चाहिए वनों के कारण ही पर्यावरण स्वच्छ रहता है। अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन वन परिक्षेत्र अधिकारी नीतेश पटेल द्वारा एसडीओ के मार्गदर्शन तथा स्टाफ के सहयोग से स्कूली छात्र-छात्राओ को जंगल भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर वन एसडीओ चौहान परीक्षेत्र अधिकारी गौरझामर दीपांकर भदोरिया जीवनधारा बीट प्रभारी जितेंद्र चौबे एवं गौरझामर का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।