सागर: फर्जी शिकायत पर उल्टे FIR होगी मुख्यमंत्री ने दिए आदेश

0
2

फर्जी शिकायत करने वालो पर मुख्यमंत्री का सख्त रवैया बोले एफआईआर होगी अब, फर्जी शिकायत करने वाले गिरोह के रूप में काम कर रहें

सागर में फर्जी शिकायत, आवेदन,और ज्ञापन का दौर

गजेंद्र ठाकुर। सागर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित नवनिर्वाचित सरपंचों के राज्य स्तरीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सह सम्मेलन के दौरान फर्जी सी.एम. हेल्पलाइन शिकायत पर कहा की अब फर्जी शिकायत करने वालों पर एफ आई आर करवाई जायेंगी साथ ही ऐसी शिकायतो पर अधिकारियों को जल्दबाजी नही करनी चाहिए, कुछ लोग गिरोह बना कर फर्जी शिकायत करके दवाब बनकर ब्लैकमेल जैसे घिनोने काम कर रहे हैं जिनपर एफआईआर होगी अब

सरपंचों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन में फर्जी शिकायत करने वालों के खिलाफ एफआईआर करने की मांग नागरिकों की तरफ उठ रही है लंबे समय से मैं यह व्यवस्था करूंगा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही श्री चौहान ने कहा कि आजकल फर्जी शिकायत करने वाले गिरोह तैयार हो गये है ऐसे लोगो पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

उल्लेखनीय है कि जनता की सुविधा के लिए शुरू की गई सीएम हेल्पलाइन सेवा का दुरुपयोग शुरू हो गया है। कुछ लोग फर्जी शिकायत कर प्रशासन को गुमराह करते हैं और शासकीय कार्यों में अवरोध उत्पन्न करते हैं। इस तरह की फर्जी शिकायतों पर शिकायतकर्ता के खिलाफ किसी प्रकार की कठोर करवाई का प्रावधान नहीं होने की वजह से लगातार सीएम हेल्पलाइन पर फर्जी शिकायत कर दुरुपयोग किया जा रहा है। इस बात को सरपंचों ने भी सम्मेलन में प्रमुखता के साथ मुख्यमंत्री श्री चौहान को अवगत कराया, जिस पर उन्होंने संज्ञान लेते हुए शिकायत करने वालों के खिलाफ एफआईआर कराई जाए की व्यवस्था करने की घोषणा की है।
“सागर जिले की बात करें तो यहां इस तरह के ढेरों मामलें भरे पड़े हैं जिसमें फर्जी सीएम हेल्पलाइन, फर्जी आवेदन, फर्जी ज्ञापन और गुमनाम शिकायतो के उदाहरण मिल रहे हैं ताज्जुब की बात तो यह है कि ऐसे मामलों में सबूत की कमी रहते हुए भी आवेदन जाँच में ले लिया जाता है और किसी भी प्रतिष्ठित व्यक्ति पर दवाब बनाने का षड्यंत्र शुरू हो जाता हैं फिर कथित आवेदक और उसके पीछे का गिरोह अपना उल्लू सीधा करने में जुट जाता है ऐसे मामलों में संबंधित विभाग के कुछ लोग भी मिले हुए होते हैं जो गिरोह में शामिल होते हैं कि खबर हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here