शहर के थानों के अंतर्गत नगर पुलिस अधीक्षक की सटोरियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही
गजेंद्र ठाकुर✍️सागर। शहर में लंबे समय से सट्टा कारोबारी सक्रिय नजर आते थे इनका जमा मकड़ी के जाल की तरह फैला हुआ है इसी दौरान अब पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए ताबड़तोड़ कायवाही कर रही हैं
खबर है कि नगर पुलिस अधीक्षक कृष्णपाल सिंह को जुआ सट्टा पर कार्यवाइयों के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने फ्री हेंड कर दिया है जिसके चलते वह लागातार छापेमारी कर रहे हैं।
आज नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली आनंद सिंह द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये कोतवाली क्षेत्र में गोला कुआ के पास संचालित सट्टा फड़ पर रेड कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान परसादी पटैल, गीतारानी पटैल, मो.परवेज खान, माधव पटैल, नीलेश बंसल, महेश अहिरवार, उत्तमचंद अहिरवार, आकाश साहू,के विरुद्ध सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिनके कब्जे से 13665 रुपये नगद, सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कराया गया।
पुलिस टीम में भूमिका – नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कार्य.प्र.आर संजय, कार्य.प्र.आर अमित, कार्य.प्र.आर. अजय, आर. धर्मेन्द्र यादव, आर. नितिन, आर. मयंक मिश्रा एवं थाना कोतवाली से कार्य प्र.आर. अरविंद, कार्य.प्र.आऱ. सिकन्दर, महिला प्र.आऱ. शशि शिल्पी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।