सागर: वीडियो कॉलिंग के सेक्सटार्शन से बचने सावधानी जरूरी, साईबर ठग हैं शातिर, मामलें दोगुने बढ़े

अनजान वीडियो कॉल आए तो मत उठाये या फ्रंट कैमरे को ढांक लें, बच सकते हैं सेक्सटार्शन से

गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर। अनजान वीडियो कॉल आए तो फ्रंट कैमरे को ढांक लें या सीधे फोन काट दें, ताकि कोई ठग मिक्सिंग कर आपका वीडियो न बना ले और बाद में ब्लैकमेल न कर पाए । यह सेक्सटार्शन से बचने का एक आसान तरीका है। राज्य साईबर सेल लोगों को यह समझाइश दे रही है।

सागर शहर में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर अपराधी कभी कस्टमर केयर के नाम पर तो कभी कथित रूप से सेना के अधिकारी बनकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। बिजली बिल के नाम पर तो सागर में कई लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं। इसके अलावा सेक्सटार्शन की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं जिसका लोग जिक्र नही करते और ब्लैक मेल हो रहे हैं।

जानकारों का कहना हैं कि इन घटनाओं से बचने का एक ही तरीका है लोगों को जागरूक करना समय- समय पर एडवाजरी जारी कर लोगों को बचने के तरीके बताना, कई छोटे लोन ऑनलाइन उपलब्ध हैं इसके  बाद में इसकी वसूली के लिए लोगो को धमकाते हैं। वह आपको वॉट्सऐप पर साइबर अपराध वीडियो कॉल कर बात करते हैं और आपकी जानकारी जुटा लेते हैं। बाद में मिक्सिंग कर अश्लील वीडियो बनाकर हैं। इस साल धमकाते हैं। इससे बचने के लिए जब भी अनजान वीडियो कॉल आए तो ऑनलाइन मोबाइल के फ्रंट कैमरे को ढांक लें, या जरूरी नही की फोन उठाये ताकि वह आपका एडिटिंग करके अश्लील वीडियो न बना सके। इसके अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अनजान लोगों से चैटिंग नकरें। बाद में इस तरह के लोग ब्लैकमेलिंग कर सकते हैं।

दोगुने हुए साइबर अपराध
साईबर ठगी के मामलें लगातार बढ़ते जा रहे हैं फोन चोरी और लंबे समय बाद जप्ती या न भी मिलना इसमे से एक हैं तो वही लोन के नाम पर और वीडियो काँल कर वीडियो एडिटिंग कर अश्लील क्लीपिंग बना कर ब्लैक मेलिंग करना या आपके फेसबुक इंस्टाग्राम से परिवार की फ़ोटो चुरा कर साइबर ठग दुरुपयोग कर अश्लील फ़ोटो बना कर पैसे मांगते हैं
कई मामलों में शिकायत नही होती और चुपचाप पीड़ित पैसे देते जाते हैं ।
फोन गायब होना आम बात, ढेरो शिकायत पड़ी है साइबर सेल में, यदाकदा कोई फोन मिल जाये तो बड़ी बात
ताजा मामलें में एक स्कूली छात्र का फोन सागर पुलिस लाइन ग्राउंड से खेलते वक्त उसके बैग से गायब हो गया, उसके पिता ने लिखित शिकायत की और फोन भी 3 दिन तक चालू रहा साईबर टीम उस एरिया तक तो पहुच गयी जहाँ मोबाइल की लोकेशन आ रही थी पर वह एरिया 200,500 मीटर की रेंज का था फिर टीम उल्टे पैर बापस आ गयी और आवेदक से कहा गया कि फोन बंद होता तो सायद लोकेशन क्लीयर आती, बहरहाल छात्र के पिता ने सिम बंद करा दी अब आगे देखना होगा कि फोन मिलता हैं कि नही।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top