गजेन्द्र ठाकुर✍️ सागर। पुलिस की रेड कार्यवाही में पकड़े गए 06 सटोरिये जिनके पास से कुल मशरूका 20,800 रू का बरामद
आरोपी के नाम
1. राजकुमार सुन्दरानी पिता नरसाल सुन्दरानी उम्र 50 साल नि.झूलेलाल मंदिर के पीछे नगर सागर थाना मोतीनगर जिला सागर
02. बृजेश अहिरवार पिता हरीशचंद अहिरवार उम्र 27 साल नगर थाना कैट जिला सागर
03. मुकेश सोनी पिता बैजनाथ सोनी उम्र 25 साल बघराज कालोनी थाना मोतीनगरमागर
04. राजेश पाण्डे पिता शत्रुधन पाण्डे उम्र 37 साल नि. बिलहरा चौकी बिलहरा थाना सुरखी जिला सागर.
01. राहुल रेकवार पिता रमेश रेकवार उम्र 40 साल नि. इतवारी बार्ड थाना मोतीनगर
02. गोविन्द रेकवार पिता गोपीलाल रैकवार उम्र 60 साल नि. इतवारी वार्ड धाना मोतीनगर जिला सागर म.प्र. जमी माल 6200 रू नकद सट्टा पर्चा राह पेन 3 मोबाईल कुल कीमती 19200 रुपया 2600 नकद सट्टा पर्चा गड पेन 01 मोबाईल कुल कीमती 7600 रूपया
घटना का विवरण:- नगर पुलिस अधीक्षक केपी सिंह द्वारा शहर में जुला सट्टा खेलने खिलाने वाली व्यक्तियों पर दविस कार्यवाही हेतु उचित दिशा निर्देश दिये जो थाना कोतवाली के मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया थाना प्रभारी थाना कोतवाली द्वारा टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गयी कार्यवाही, थाना कोतवाली क्षेत्र में आरोपियान 01. राजकुमार सुन्दरानी पिता नरसाम सुन्दरानी 54 सा नि.झूलेलाल मंदिर के पीछे सुभाष नगर सागर थाना मोतीनगर जिला सागर म.प्र.
02. बुजेश अहिरवार पिता हरणाच्चय अहिरवार उम्र 27 साल नि. महिया बिट्टठ्ठल नगर थाना केंट जिला सागर 03. मुकेश सोनी पिता बैजनाथ सोनी उम्र 37 सा नि. एफ-18 वाघराज कालोनी थाना मोतीनगर सागर
04. राजेश पाण्डे पिता शत्रुधन पाण्डे उम्र 37 साल बिलाचौकी बिलहरा थाना सुरखी जिला सागर के विरुद्ध सट्टा एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया जिनसे 6200 नकद मोबाइल जम किये गये एवं 01 राहल रैकवार पिता रमेश रैकवार उम्र 40 साल नि. इतवारी बार्ड धाना मोतीनगर 02. गोविन्द रेकवार पिता गोपीलाल रैकवार उम्र 60 साल नि. इतवारी बार्ड थाना मोतीनगर जिला सागर म.प्र के विरुद्ध एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया जिनसे 2600 नकद व पेन जप्त किये गये है। सराहनीय भूमिका:-निरी. आनंद सिंह थाना प्रभारी कोतवाली प्रभाग प्र.आर.विष्णु यादव प्र.आर. प्राणेश आर. मूलचंद, आर. पवन ठाकुर एवं नपुअ कार्यालय के साथ ही प्र. आर. संजय, प्र. आर अमित प्र. आर. अजय आर. धर्मेन्द्र यादव, आर.मयंक और नितिन का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।