सागर: 100 पीपे महुआ लहान औऱ 40 पीपे कच्ची शराब पकड़ी पुलिस ने, आबकारी विभाग अंतर्ध्यान हैं

0
2

100 पीपे महुआ लहान औऱ 40 पीपे कच्ची शराब पकड़ी पुलिस ने
आबकारी का ढुलमुल रवैया, पुलिस ने सम्हाला मोर्चा

भूपेंद्र ठाकुर। देवरी । वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन और देवरी एसडीओपी पूजा शर्मा के नेतृत्व में देवरी और महराजपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए महाराजपुर थाना क्षेत्र के समनापुर गाँव से करीब 100 पीपे(जार) महुआ लहान और करीब 40 लीटर कच्ची शराब को बरामद किया गया है। पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से यह शराब जप्त की है। गौरतलब हैं की देवरी क्षेत्र में अवैध कारोबार बढ़ रहा है जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों पर अंकुश लगाने कमर कस ली हैं नतीजन पिछले दिनों स्मेक फिर।जुआ फड़ और अब कच्ची शराब पर यह कार्यवाही की गई है।

लोगो में चर्चा हैं कि देवरी थाना प्रभारी के बदले के बाद यह अपराध उजागर होकर पुलिस की धरपकड़ तेज हो रही है तो वहीं देवरी में आबकारी विभाग की कार्यवाहियां नही दिखाई देती बस अधिकारी और अमला उनका आता जाता रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here