गजेंद्र ठाकुर✍️सागर। मप्र लोक सेवा आयोग ने मेंस परीक्षा के लिए सागर को भी सेंटर बना दिया है। आयोग ने मेंस परीक्षा के लिए 10 सेंटर की सूची जारी की है। जिसमें सागर का नाम भी शामिल है। अभी तक सागर के विद्यार्थियों को मेंस परीक्षा देने भोपाल, इंदौर और जबलपुर के परीक्षा सेंटरों पर जाना पड़ता था। इससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती थी।
सागर जिले से पीएससी प्री में करीब 12 हजार विद्यार्थी बैठते हैं। इसके लिए सागर में करीब 30 सेंटर बनाए जाते हैं। आयोग ने मेंस एग्जाम के लिए यहां कितने सेंटर बनाए जाएंगे यह तो अभी स्पष्ट नहीं किया है लेकिन सेंटर की लिस्ट में सागर का नाम शामिल कर लिया है।
विधायक शैलेंद्र जैन ने 2018 के चुनाव में अपने घोषणा-पत्र में भी इसे शामिल किया था। विधायक ने बताया कि इसके लिए उन्होंने सीएम को पत्र देकर सागर को पीएससी मेंस का सेंटर बनाए जाने की मांग की थी। विधायक ने सीएम का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर 2019 पीएससी की मेंस परीक्षा फिर से आयोजित की जाना है। इस परीक्षा के लिए सेंटर की सूची में सागर का नाम शामिल है।
डॉ. अशोक पन्या का कहना है कि पीएससी मेंस की सेंटर लिस्ट में सागर का नाम शामिल होना एजुकेशन हब बनने की दिशा में पहला कदम है। शिक्षक शैलेंद्र तिवारी ने बताया कि सागर से 12 हजार में से करीब 500 स्टूडेंट मेंस के लिए भोपाल, इंदौर और जबलपुर जाते थे, अब वे सागर में ही परीक्षा दे सकेंगे।