वारदातों पर लगाम नही, बारात में नाचने के दौरान हुई चाकूबाजी, दो गंभीर घायल

0
1

बारात में नाचने के दौरान हुई चाकूबाजी, दो गंभीर घायल

गजेंद्र ठाकुर। सागर । मोतीनगर थाना क्षेत्र में आये दिन हो रही वारदाते थमने का नाम नही ले रही ,बता दें मोतीनगर थाना निरीक्षक की लंबे से कमी चल रही हैं जो विगत दिन विभाग की सूची आने से पूरी हो गयी याबी उम्मीद हैं इलाके में वारदातों पर लगाम लगेगी और कानून व्यवस्था पटरी पर आएगी

ताजा मामला इलाके में आने वाले छोटा करीला स्वराज एजेन्सी के सामने शुक्रवार की रात का हैं जहाँ बारात में नाचने के दौरान विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि नाबालिग सहित दो आरोपियों ने बारात में आए दो भाईयों के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में दोनों भाईयों को गंभीर चोटें आईं। जिसकी शिकायत थाना में जाकर फरियादी ने की। पुलिस के अनुसार गढ़ाकोटा के ग्राम बसारी निवासी गौरव पिता प्रकाश पटेल ने मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें उसने बताया कि वह अपने भाई भीमा पटेल के साथ एक बारात में मोतीनगर थाना क्षेत्र में आया था। बारात चल रही थी और नाच गाना हो रहा था। उसी समय छोटा करीला निवासी विनय प्रजापति और एक नाबालिग शराब के नशे में नाचने लगे और बारातियों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगे। मेरे भाई भीमा ने मना किया तो विनय और नाबालिग ने मेरे भाई पर चाकू से हमला कर दिया। मैं बीचबचाव करने गया तो तो मुझे भी चाकू मार दिया
पुलिस के मुताबिक घायलों का इलाज जारी है मामलें पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307 का प्रकरण दर्ज कर पतासाजी की जा रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here