सागर। खुरई के पॉलिटेक्निक कॉलेज रोड पर एक शराबी युवक द्वारा किन्नरों से अभद्रता करने पर किन्नरों द्वारा युवक से की मारपीट।
खुरई में 3 किन्नरों ने मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी और फिर पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस ने धारा 151 के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। दरअसल वायरल हुआ यह पिटाई का वीडियो खुरई शहरी थाना से चंद कदमों की दूरी का है जहां पॉलिटेक्निक कॉलेज रोड पर यह विवाद हुआ है। बताया जा रहा है कि शराबी युवक किन्नरों से अभद्रता कर रहा था बार-बार रोकने के बाद भी जब वह नहीं माना तो गाली गलौच होने लगी और फिर विवाद हाथापाई पर उतर आया, जब युवक भी पलटवार कर हाथ चलाने लगा तो एक-दूसरे किन्नर ने उसे पकड़ा और तीसरे ने चप्पल उतार कर पिटाई कर दी। इसके बाद ही युवक शांत नहीं पड़ा तो फिर रास्ते से गुजर रही झाड़ू वाली महिला से दो झाड़ू छीन कर किन्नरों ने उस युवक पर जमकर झाड़ियों की बरसात कर दी जब किन्नरों और शराबी युवक के बीच यह विवाद सरेराह हो रहा था तो किसी शख्स ने यह वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है। जहां उसे न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।