MP: रात में बनी सड़क सुबह हाथ से उखड़ रही थी, विधायक ने कटघरे में लिया शिवराज सरकार को- वीडियो

0
1

सागर। घटिया रोड़ निर्माण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है,वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रात में बनी रोड को सुबह ग्रामीण हाँथ से समेट रहे है,वीडियो सागर जिले के देवरी तहसील की नवनिर्मित धुलतरा रोड का बताया जा रहा है,वायरल वीडियो के संबंध में स्थानीय कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने दोषी अधिकारियों और ठेकेदारों पर कार्यवाही की मांग की है।

दरअसल इसी देवरी विधानसभा से लगी हुई रहली विधानसभा PWD मंत्री गोपाल भार्गव का चुनाव क्षेत्र है और देवरी सहित सागर जिले में PWD विभाग द्वारा बनाई जा रही अधिकाशं गुणवत्ताहीन रोड निर्माण के मामले सामने आते रहे है यही वजह है कि घटिया रोड निर्माण का यह वीडियो जिले की सोसल मीडिया में जम कर वायरल हो रहा है,इस वीडियो के सामने आने के बाद देवरी कांग्रेस विधायक हर्ष यादव ने PWD मंत्री भार्गव सहित सरकार पर सवाल खड़े करते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है सही ही जांच की मांग की है,

रिपोर्टर –राकेश यादव देवरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here