MP: स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी रहली, 23 करोड़ के अटल सेतु का हुआ लोकार्पण

अटल सेतु रहली की जीवन रेखा स्मार्ट सिटी बनाई जाएगी रहली

उद्यानिकी महाविद्यालय होगा प्रारंभ, नौरादेही अभ्यारण में आएंगे चीते – मंत्री श्री भार्गव

23 करोड़ के अटल सेतु का हुआ लोकार्पण
सागर। अटल सेतु रहली की जीवन रेखा है। रहली को स्मार्ट से स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा। साथ ही रहली में उद्यानिकी महाविद्यालय प्रारंभ होगा एवं नौरादेही अभ्यारण को देश का सर्वश्रेष्ठ अभ्यारण  बनाकर यहां चीते लाए जाएंगे। उक्त विचार  लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने सुनार नदी पर तैयार किए गए 23 करोड़ के अटल सेतु के लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किए।
इस अवसर पर देवराज सोनी, मनोज तिवारी , सुरेश कपासिया, अमित नायक, दिनेश लहरिया, पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता  नरेंद्र कुमार ,मुख्य अभियंता ब्रिज  संजय खांडे , अधीक्षण यंत्री  सी. पी. सिंह, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी एवं विशाल संख्या में जनसमुदाय मौजूद था।


सुनार नदी पर तैयार किए गए अत्याधुनिक अटल सेतु के लोकार्पण के अवसर पर लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि अटल सेतु रहली की जीवन रेखा है और जीवन रेखा के माध्यम से रहली विधानसभा क्षेत्र आवागमन के मामले में किसी भी महानगर  से पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र को स्मार्ट से स्मार्ट सिटी बनाने के लिए संकल्पित है और आने वाले बरसों में महानगरों की तर्ज पर स्मार्ट सिटी तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि रहली में उद्यानिकी महाविद्यालय प्रारंभ किया जाएगा, जिसके लिए दूसरा 5 करोड़  की राशि का आरंभिक तौर पर स्वीकृत हो गई है ।यह महाविद्यालय प्रदेश का दूसरा महाविद्यालय होगा ।
उन्होंने नौरादेही अभ्यारण के बारे में  कहा कि नौरादेही अभ्यारण को प्रदेश एवं देश का सर्वश्रेष्ठ अभ्यारण बनाया जाएगा। नौरादेही अभ्यारण में चीते के साथ-साथ अन्य वन्य प्राणी भी लाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अभ्यारण में पर्यटको को किसी प्रकार की परेशानी न हो ,इसके लिए समस्त मूलभूत सुविधाएं जैसे विश्रामगृह ,होटल सहित  अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि अटल सेतु में अभिषेक भार्गव द्वारा जो लगातार निगरानी की गई है उसके लिए मैं अभिषेक भार्गव एवं उनकी टीम को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि अटल सेतु बन जाने से रहली के लोग नदी के उस पार एवं नदी के उस पार के लोगों को रहली आने में आसानी होगी । मंत्री श्री भार्गव ने भावुक होते हुए कहा कि मैं रहूं न रहूं लेकिन रहली विधानसभा क्षेत्र की बुनियाद इतनी मजबूत रहेगी कि मेरे जाने के बाद भी रहली विधानसभा क्षेत्र का विकास अवरूद्ध नहीं होगा।
मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि रहली के वे  लोग अत्यंत भाग्यशाली हैं, जो कि सुनार एवं देहर नदी के समीप रह रहे हैं। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश में रेलवे फाटक बंद होने के कारण आवागमन अवरुद्ध रहता था, जिसको देखते हुए 125 रेलवे घाटकोपर ओवरब्रिज तैयार किया जा रहा है। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि अटल सेतु के आगे 7 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सड़क तैयार की जा रही है, जिसको देखने बाहर के लोग आएंगे।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री संजय खांडे ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र का अटल सेतु प्रदेश का पहला अत्याधुनिक पुल है, जिसको गति पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि जब प्रबंधन एवं वित्तीय प्रबंधन हो तो कोई भी कार्य संभव नहीं होता। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री देवराज सोनी एवं श्री सुशील हजारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी श्री गोविंद दुबे, तहसीलदार श्री संदीप तिवारी, श्री अशोक चौरसिया, श्री हरिशंकर जायसवाल, सुश्री साधना सिंह, श्री लाडिया ,श्री ए. के. जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन ने किया जबकि आभार कार्यपालन यंत्री श्री पी .सी .पंत ने माना।अटल सेतु,विश्रामगृह का लोकार्पण व चांदपुर बरखेरा मार्ग,अस्पताल तक मार्ग का भूमिपूजन
सुनार नदी पर 2300 लाख से नव निर्मित अटल सेतु एवं 100 लाख की लागत से निर्मित विश्राम गृह के नवीन भवन का लोकार्पण किया गया। वही अटल सेतु से मौहार अस्पताल चौराहे तक डिवाइडर स्ट्रीट लाइट एवं ड्रेनेज सिस्टम सहित फोरलेन मार्ग निर्माण लागत 710 लाख व रहली चांदपुर मार्ग से बरखेरा सिकंदर मार्ग लागत 177 लाख का भूमिपूजन किया।
तीनदिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन-
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी  की जयंती के अवसर पर रहली नगर के मध्य सुनार नदी पर निर्मित “अटल सेतु“  मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा क्षेत्र की जनता को समर्पित किया गया। अटल सेतु के लोकार्पण के साथ ही  मंत्री श्री गोपाल भार्गव की प्रेरणा से उन्हीं के निर्देशन और संरक्षण में त्रिदिवसीय रहली सांस्कृतिक महोत्सव 2022 का शुभारंभ हुआ । 25 से शुरू हुआ यह महोत्सव 26 एवं 27 दिसम्बर को  भी होगा।प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ क्षेत्र की युवा पीढ़ी के सम्मान में “युवा संवाद“ का विशेष आयोजन किया जा रहा है।
अध्यक्ष, रहली सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन समिति अभिषेक भार्गव ने बताया कि प्रथम दिवस प्रसिद्ध टी. व्ही. शो सारे गा मा पा में अपनी प्रस्तुति दे चुके गंजबासौदा के निवासी शरद शर्मा एवं उनके साथ प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा कलाकारों के द्वारा भव्य प्रस्तुति मुम्बई से पधारे प्रसिद्ध डांस ग्रुप अनिल डांस क्रू के कलाकारों के द्वारा मनमोहक एवं भव्य रंगारंग कार्यक्रम हुआ।द्वितीय दिवस सोमवार, 26 दिसम्बर को विश्व विख्यात कवि एवं कवियत्रियों के द्वारा औजपूर्ण,भावपूर्ण एवं नवरस से सराबोर कवि सम्मेलन ,जिसमे वेदव्रत वाजपेयी ’ओज’ लखनऊ,अखिलेश चंद्र द्विवेदी ’हास्य’ प्रयागराज ,हाशिम फिरोजाबादी शायर, फिरोजाबाद ’गीत-गजल’ अहमदाबाद,सुमित्रा सरल ,अमन अक्षर ’गीतकार’ इंदौर,विकास बौखल ’हास्य’ बारांबाकी,कवि वीरेन्द्र जैन ’विद्रोही’ मंच संचालक, ललितपुर उपस्थित रहेंगे। वही कार्यक्रम के तीसरे दिवस युवा संवाद विश्व प्रसिद्ध सिने अभिनेता, साहित्यकार, युवा विचारक एवं चिंतक आशुतोष राणा के साथ रहली विधानसभा एवं बुन्देलखण्ड के युवाओं का समसामायिक, राजनैतिक, धार्मिक, साहित्यिक एवं ज्वलंत सामाजिक विषयों पर संवाद होगा।

खबर गजेंद्र ठाकुर सागर- 9302303212
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top