शराब के नशे में धुत था स्कूल बस चालक, बच्चों की चीखपुकार सुन लोगो ने बस रुकवाई
प्रशासन बेख़बर
सागर। लगातार इस तरह के प्रकरण सामने आने के बाद भी जिला प्रशासन स्कूल बस संचालकों पर लगाम नहीं लगा पा रहा है। परिजनों के आरोप हैं कि स्कूल की बस फीस तो लगातार बढ़ाई जा रही हैं पर सुविधा के नाम पर अनफिट बसे और शराबी स्टाफ जैसे मामलें सामने आ रहे हैं।
सागर में एक बार फिर निजी स्कूल में संचालित बस के शराबी चालक की लापरवाही से दर्जनों बच्चों की जान पर बन आई। गनीमत रही कि बस में बैठे बच्चे चीखने लगे और आनन-फानन में लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। लोगों की मदद से स्कूल बस को रोककर बच्चों को सही सलामत नीचे उतार लिया गया। जानकारी के अनुसार केंट क्षेत्र स्थित उत्कर्ष पब्लिक स्कूल के दर्जनों बच्चे बुधवार की दोपहर करीब 2 बजे स्कूल की छुट्टी होने पर स्कूल बस क्रमांक यूपी 93 ई 5174 में बैठकर घर आ रहे थे। तभी बच्चों ने देखा की बस ड्राइवर 48 वर्षीय भगवान चंद पिता हल्कू अहिरवार शराब के नशे में झूम रहा है और सारी बस में शराब की बदबू फैली हैं और ड्राइवर बस को लापरवाही से चला रहा है। बस सडक़ पर अनियंत्रित होकर चल रही थी बस में बैठे बच्चे चिल्लाने लगे। चीख-पुकार सुनकर राहगीरों ने किसी तरह बस को रूकवाया और बच्चों के परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्कूल के प्राचार्य को भी मौके पर बुलाया और खरीखोटी सुनाईं।
वहीँ परिवहन विभाग के एआरटीओ सुरेंद्र सिंह गौतम का कहना हैं मामला संज्ञान में आया हैं जाँच कराकर सख़्त कार्यवाही करूँगा।