गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर। खुरई के बिरसा मुंडा वार्ड में लोगों ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष सड़क की मांग रखी। लोगों की मांग सुनकर मंत्री ने मौके पर भूमिपूजन कर दिया। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह रविवार को खुरई प्रवास पर आए थे ।
बिरसा मुंडा वार्ड में लोगों ने एक कॉलोनाइजर द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने व सड़क निर्माण की जगह पर बिजली के पोल लगाने की शिकायत मंत्री से की। मौके पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने वाहन में से नारियल मंगवाया और सड़क का भूमिपूजन कर दिया। इसके बाद मौके पर मौजूद सीएमओ दुर्गेश सिंह को सोमवार से सड़क का काम लगवाने के निर्देश दिए।
बिरसा मुंडा वार्ड में खेरा नाका राम नगर कालोनी से रंजवास रोड तक की शासकीय सड़क के बनने का मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भूमिपूजन किया है। दीपक चौरसिया ने बताया कि इस सड़क के बनने से खेरा रोड से रजवास रोड पर बहुत कम समय में ही वाहन पहुंच जाएंगे। अभी लोगों को दो रेलवे फाटक क्रॉस कर कर जाना पड़ता। जिससे उनको बहुत परेशानी होती है। जिसके बनने के कम से कम 20 गांव के लोगों को आने जाने में सुविधा हो जाएंगी और काफी समय भी लोगों का बचेगा। यह सड़क खेरा नाका से भालेरा बाबा मंदिर होते हुए रजवास रोड स्थित श्री राम फैक्ट्री के पास तक जाएंगी। जिससे लोगों को सुविधा मिलेगी। लोगों की मांग पर मौके पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भूमिपूजन किया।