आरक्षक के पुत्र का चयन हुआ लेफ्टिनेंट के पद पर, लोगो ने दी बधाई
गजेंद्र ठाकुर। सागत। कहते हैं एक पिता के लिए असली धन उनके बच्चे हैं और जब वह उचाईयों पर पहुच जाए तो उस पिता का सपना साकार हो जाता है नेकी और ईमानदारी की राह पर चलने वालों के साथ ऊपरवाला भी होता है ऐसा ही कुछ देखने मिला पुलिस लाइन सागर में आरक्षक चालक के रूप में पदस्थ राकेश पाटीदार के साथ जहां उनका पुत्र अजय पाटीदार अपना प्रशिक्षण पूरा कर अब लेफ्टिनेंट बन गए हैं अजय 12वीं पढ़ाई करने के बाद 2018 में एनडीए में चयनित होकर इंडियन आर्मी के 3 वर्ष पुणे 1वर्ष आईएमए देहरादून से कठिन प्रशिक्षण से गुजर कर आज प्रशिक्षण पूरा कर लेफ्टिनेंट के पद पर पंजाब रेजीमेंट में पदस्थ हुए हैं परिवार एवं मित्रों ने बेटे के इस पद पर पहुंचने से बहुत हर्ष है पुलिस लाइन सागर में पदस्थ उनके पिता ने अपने सभी अधिकारियों साथियों को मार्गदर्शन एवं सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया है पाटीदार के साथ काम करने वाले सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा पूरे परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी जा रही हैं।