मंत्री भूपेंद्र सिंह की उपस्थिति में गुजरात चुनाव की जीत का जश्न मनाया गया
काँग्रेस का सूपड़ा साफ- मंत्री सिंह
गजेन्द्र ठाकुर। सागर। गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा की एकतरफा विजय पर भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं ने नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह की उपस्थिति में उत्सव मनाया। पद्माकर सभागार के प्रांगण में सभी ने आतिशबाजी की, मिठाईयां वितरित कीं।
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और गृहमंत्री श्री अमित शाह जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में गुजरात के इस चुनाव में भाजपा संगठन और प्रत्येक कार्यकर्ता ने अपने सौ प्रतिशत समर्पण से कार्य करते हुए कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया। उन्होंने कहा कि देश की जनता अब कांग्रेस को अतीत के गर्त में भेज चुकी है। कांग्रेस को देश के सांस्कृतिक वैभव को नष्ट करने की सजा देश की जनता दे रही है।
इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी,परिषद अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, शैलेन्द्र ठाकुर, लक्ष्मण सिंह, नवीन भट्ट, जगन्नाथ गुरैया, धर्मेंद्र खटीक, अजय जैन लंबरदार, अजय तिवारी देवलचौरी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।