MP: कोरोना के बढ़ने पर आशंका, मेडिकल कॉलेज के डीन ने क्या बोला देखें

0
1

सागर। कोरोना के बढ़ने की आशंका बेहद कम है। फिर भी सतर्क रहने के निर्देश के बाद बीएमसी में भी काम शुरू हो गया है। मीडिया प्रभारी डॉ उमेश पटेल ने बताया कि यहां चल रहे लैब में तैयारी शुरू हो गई है। पैथॉलॉजी लैब, वायरोलॉजी लैब में जरूरी जांचों के लिए मांग भेज दी गई है। फिलहाल मरीज नहीं आ रहे हैं इसलिए जांच नहीं हो रही थी, भविष्य में मरीज आने पर जांच के लिए जरूरी संसाधन जुटाए जा रहे हैं। मरीज नहीं आने के कारण यहां कोरोना संबंधी जांचें बंद हो गईं थी। इसी तरह वायरोलॉजी लैब में भी एक ही मशीन चल रही थी

अब एक बार फिर से तैयारी शुरू की है। अगले कुछ दिनों में यह लैब जांच के लिए तैयार हो एंगी। बीएमसी डीन डॉ. आरएस वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद सतर्कता के तौर पर सभी तैयारियां की जा रही हैं। लोगों को समझाइश भी दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here