सागर। पुलिस विभाग एंव पुलिस परिवार कल्याण संध
28 सितम्बर भगत सिंह जयंती से शुरू हुआ सागर जिला में 1 लाख हस्ताक्षर अभियान जो 50 हजार का लक्ष्य पूरा कर चुका है।
आज संगठन ने सागर जिला की बादरी नगर परिषद में कैम्प लगाकर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है।
बादरी नगर परिषद अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह लोधी ने हस्ताक्षर कर शुरूआत की जिस के बाद लोगो के साथ युवा युवतीयो ने बड चबकर हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया बादरी में एक दिन में ही 3 हजार हस्ताक्षर का लक्ष्य पूरा हुआ बादरी के बाद सागर जिला की समस्त तहसील और नगर परिषदो में कैम्प लगाकर हस्ताक्षर अभियान का लक्ष्य पूरा किया जाएगा।
हस्ताक्षर अभियान के साथ सागर जिला की जनता को जागरूक करने के लिए भी लाखो की तादात में संगठन का उद्देश्य बताने के लिए पम्पलेट छोटे पम्पलेट हाथो हाथ बाटे जा रहे हैं मंगलवार को बादरी में कैम्प में संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष महेन्द्र राज बब्ली गुप्ता करिश्मा गुप्ता दीपिका गुप्ता संदीप रजक हम्मीर रजक आदी बडी संख्या में क्रान्तिकारी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।
संगठन की 8 राष्ट्रीय मांगो का ज्ञापन 1 लाख हस्ताक्षर के साथ 20 जनवरी को भोपाल में 1 सेट राज्यपाल को राष्ट्रपति के नाम सोपा जाएगा।
1 सेट मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री के नाम सोपा जाएगा
जिस में संगठन के हजारो कार्यकर्ता को भाग लेने का संगठन ने विहिप जारी किया है।