Tuesday, January 13, 2026

MP: 1872 की पुलिस लाइन को मिला 150 साल बाद ISO अवार्ड

Published on

रीवा जोन की पहली पुलिस लाईन को आइएसओ के मापदंड पूरे करने पर आइएसओ अवार्ड प्रदान किया गया

विंध्य का पहला आईएसओ प्रमाणित पुलिस भवन बना सतना डीआरपी लाईन

सतना। सन् 1872 की निर्मित पुलिस लाईन भवन को ठीक 150 वर्ष बाद आईएसओ अवार्ड प्राप्त हुआ है, सतना पुलिस के ​लिए गौरवशाली दिवस रहा आज का दिन आईएसओ अवार्ड समारोह का आयोजन पुलिस लाईन परिसर सतना में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन के.पी.वेकाटेश्वर राव द्वारा वार्षिक निरीक्षण के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा रेंंज मिथिलेश शुक्ला, पुलिस अधीक्षक सतना आशुतोष गुप्ता एवं आईएसओ सर्टिफिकेशन दल के द्वारा रिजर्व इन्सपेक्टर सत्य प्रकाश मिश्रा को आइएसओ अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। सतना जिले की पुलिस लाईन सन् 1872 की निर्मित ​होने के कारण आईएसओ अवार्ड के लिये चुनौतीपूर्ण रहा। यह एक सुखद संयोग है की इस भवन का लोकार्पण 24 दिसम्बर सन 1872 में हुआ था। आज पुन: इसी दिन इस भवन को 150 वर्ष पूर्ण करने पर आईएसओ अवार्ड प्राप्त ​हुआ है।

सतना जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के नेतृत्व में सुशासन कार्यक्रम चलाया गया जिसके अंतर्गत पुलिस लाईन सतना में कार्यालयीन व्यवस्था उन्न्यन एवं सौंदर्यीकरण, आधारभूत रिकार्ड संधारण एवं पुलिस अधीकारियों एवं कर्मचारियों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया। जिसकी समय सीमा के प्रतिपूर्ति हेतु रक्षित निरीक्षक सत्यप्रकाश मिश्रा एवं पुलिस लाईन के समस्त कर्मचारियों द्वारा श्रमदान के साथ-साथ कार्यालयीन रिकार्ड का व्यवस्थित संधारण, कार्यालयों को सौंदर्यीकरण, सुरक्षा प्रबंधन एवं मूलभूत सुविधाऐ उपलब्ध कराने के लिये दिन—रात के अथक प्रयास किया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन ने अपने संबोधन में कहा कि हम जहां भी रहते हैं घर हो या बाहर, हमारा परिवेश हमारी मनोस्थिति को सबसे अधिक प्रभावित करता है। पुलिस के बारे में यह ज्यादा सही होती है। पुलिस के पास क्षमता ऐसी है कि तत्कालीन तौर पर लोगों को राहत दिला सकती है। आवश्यक है कि पुलिस सकारात्मक महौल में कार्य करे।

इस अवसर पर उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा रेंज द्वारा सतना पुलिस द्वारा किये गये कार्यो की मुक्त कंठ से प्रसंशा की गई। आवश्यकता है बेहतर, खुशनुमा सकारात्मक माहौल की। आज का जो प्रयास है, इसके लिए मैं पुलिस अधीक्षक एवं रक्षित निरीक्षक तथा पूरी टीम को बहुत—​बहुत बधाई और शुभकामनाऐं देता हूं। उन्होंने अपने उपलब्ध संसाधनों में ही बेहतर काम किया है।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जिला सतना द्वारा अपने संबोधन में कहा कि जिले के पुलिसकर्मी सकारात्मक परिवेश में रहें, तथा पूर्ण उर्जा से काम करें। पुलिसकर्मी अपने परिवेश में बेहतर कर सकता है। आईएसओ अवार्ड का मकसद पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस लाईन में बेहतर वातावरण उपलब्ध करवाना है। इसमें पुलिस कर्मियों के बैठने की सुविधा से लेकर स्टॉफ के लिए बेहतर संसाधन उपलब्ध करवाए गए।

कार्यक्रम के अंतिम में अतिरिक्त पुलिस ​अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार जैन द्वारा उपस्थित अतिथियों तथा पुलिस कर्मियों का आभार किया गया।

Latest articles

सागर में दोस्त की मां को बनाया हवस का शिकार, पुलिस में शिकायत दर्ज

सागर में दोस्त की मां को बनाया हवस का शिकार, पुलिस में शिकायत दर्ज सागर।...

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा...

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई...

More like this

सागर में दोस्त की मां को बनाया हवस का शिकार, पुलिस में शिकायत दर्ज

सागर में दोस्त की मां को बनाया हवस का शिकार, पुलिस में शिकायत दर्ज सागर।...

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष

कांग्रेस ने गांधी के स्वदेशी अपनाओ विचार को कभी सम्मान नहीं दिया- खंडेलवाल भाजपा...

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी

जरूवाखेड़ा: एकलव्य स्कूल में युवा दिवस पर खेल महोत्सव का आयोजन, बच्चों ने लगाई...
khabarkaasar
khabarkaasarhttps://khabarkaasar.com/
हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में 2006 से सक्रिय विभिन्न समाचार पत्रों और मैगजीन में कार्यरत रहा हूँ बदलते परिवेश के साथ डिजिटल मीडिया तेजी से ग्रोथ पर हैं "खबर का असर डॉट डॉम" न्यूज़ वेबसाइट पर कार्य करते हुए लंबा अनुभव हो गया। यहां स्वतंत्र रूप से निष्पक्ष पत्रकारिता करने का अच्छा अवसर मिल, आप सब पाठकों का स्नेह और सहयोग रूपी व्यू हिट्स भी लाखों में दर्ज हो रहे हैं। केवल खबरो पर केंद्रित यह न्यूज़ वेबसाइट जनता की आवाज बन चुकी हैं।
error: Content is protected !!