सागर पुलिस की अपील, नए वर्ष का जश्न मनाए पर शराब पीकर वाहन ना चलाएं
सागर। पूरे जिले में रहेगी पुलिस की शख्त चेकिंग ब्रीद एनालायजर से पुलिस करेगी की चेकिंग शराब पीकर वाहन चलाने की कार्यवाही होने पर गाड़ी छूटेगी कोर्ट से
नए साल के जश्न को लेकर सागर पुलिस द्वारा 31 दिसंबर की शाम से ही सभी व्यस्ततम इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही वाहन चेकिंग लगाई गई है जो भी शराब पीकर वाहन चलाते मिलेंगे उनकी ब्रीद एनालाइजर से चेकिंग की जाएगी यदि शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए तो होगी सख्त कार्यवाही कार्यवाही उपरांत वाहन भी वाहन स्वामी को कोर्ट से ही छुड़वाना पड़ेगा सागर पुलिस द्वारा सभी से अपील की गई है कृपया नए वर्ष का जश्न अवश्य मनाए परंतु शराब पीकर वाहन लेकर रोड पर न आए , वाहन निर्धारित स्थान पर ही पार्क करें जिससे अन्य लोगों को परेशानी न हो वाहन को निर्धारित गति से अधिक न चलाए।
सागर पुलिस द्वारा पूरे जिले में शांति पूर्वक नवबर्ष मानने हेतु सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है परंतु जो हुडदंग करेंगे उनके विरुद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।