राहतगढ़ में कुल्हाड़ी मारकर हत्या, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही
सागर। राहतगढ़ थाना अन्तर्गत हाथीवान घाट के पास स्थित एक ढाबे पर पिता पुत्र ने युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर लिया। युवक के सिर पर गंभीर चोट लगने से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने पिता पुत्र के खिलाफ हत्या की धारा में प्रकरण दर्ज कर लिया है, रामेश्वर लोधी (22) निवासी रसीलपुर भोपाल – सागर मार्ग पर स्थित हाथीवान घाट के पास एक ढाबे पर था। इसी दौरान अमित यादव और सनमान यादव वहां पहुंचे। पैसों के लेनदेन की बात को लेकर पिता पुत्र की रामेश्वर से बहस जो हुई, तभी आरोपियों ने रामेश्वर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। सिर पर कुल्हाड़ी लगने से रामेश्वर जमीन पर गिर गया। सूचना पर पुलिस और परिवार के लोग मौके पर पहुंचे।
घायल अवस्था में रामेश्वर को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही रामेश्वर ने दम तोड़ दिया। सूचना पर राहतगढ़ थाना पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम कराया। शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है।
हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी बेटे अमित यादव को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। वहीं आरोपियों ने सागर-भोपाल मार्ग पर सड़क किनारे अतिक्रमण कर टपरी बना रखी थी। जिसे पुलिस और प्रशासन की टीम ने जेसीबी चला कर नष्ट कर दी
राहतगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद राज ने बताया कि हत्या के मामले में बाप बेटे पर प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी सनमान फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।