MP: काँग्रेस की जांच कमेटी ने जग्गू हत्याकाण्ड पर आईजी-कमिश्नर से मुलाकात की

काँग्रेस की जांच कमेटी ने जग्गू हत्याकाण्ड पर आईजी-कमिश्नर से मुलाकात की
जांच दल ने कहा मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता नही मिली

गजेंद्र ठाकुर। सागर। मकरोनिया में हुए चर्चित जग्गू हत्याकांड मामले में आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस की जांच कमेटी ने संभाग आयुक्त मुकेश शुक्ला और आईजी अनुराग से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

संभागीय कमिश्नर दफ्तर

कांग्रेस की जांच कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि जगदीश यादव की हत्या के आरोपियों का संबंध सत्ताधारी दल भाजपा से होने और आरोपियों को नेताओं का खुला संरक्षण होने के कारण पुलिस अब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इतना ही नहीं जग्गू की हत्या के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक परिवार को उक्त आर्थिक सहायता राशि नहीं दी गई है।
पुलिस और प्रशासनिक का अमला सत्तापक्ष के दबाव में काम कर रहा है। आरोपियों पर निर्णायक कार्यवाही नही की जा रही मामले में कांग्रेसियों ने हत्या के मामले में फरार आरोपियों की भाजपा नेताओं से हो रही बातचीत की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

हत्याकांड से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा कर कार्रवाई की मांग की। साथ ही पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने और आर्थिक सहायता जल्द मुहैया कराने की मांग की है। ऐसा नहीं होने पर कांग्रेस आंदोलन करेगी इस दौरान कांग्रेस की जांच कमेटी के सदस्य बंडा विधायक तरवर सिंह लोधी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेन्द्र सुहाने, जिला कांग्रेस के महामंत्री रामकुमार पचौरी, ननि नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव, सुनील जैन और मृतक जगदीश के परिवार वाले विस्सो बाई यादव, कमला बाई, रेखा यादव, रूपो बाई उषा यादव, मीना यादव आदि लोग मौजूद थे। हत्या के मामले में 3 आरोपी है फरार जग्गू हत्याकांड मामले में पुलिस ने कुल 8 आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। जिसमें से अब तक पुलिस ने आरोपी वकीलचंद गुप्ता, लवी, लकी, हनी, आशीष मालवीय को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं भाजपा से निष्कासित आरोपी मिश्रीचंद गुप्ता, जितेन्द्र गुप्ता और धर्मेंद्र गुप्ता फरार है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने शहर में आरोपियों के पोस्टर चस्पा कराए हैं। सूचना देने और गिरफ्तार कराने वाले को एक-एक हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है।

यह था मामला- चुनावी रंजिश के चलते विवाद में आरोपी लवी गुप्ता, लकी गुप्ता, हनी गुप्ता, भाजपा नेता मिश्रीचंद गुप्ता, वकील गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता और आशीष मालवीय ने मकरोनिया चौराहे के पास स्थित डेयरी पर पहुंचकर मारपीट की थी। विवाद बढ़ा और आरोपियों ने कार से जगदीश यादव (जग्गू) निवासी कोरेगांव को रौंद कर हत्या कर दी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया हैं। मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया है जिसमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं आरोपियों की होटल का अतिक्रमण तोड़ा जा रहा हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top