बेटे का शव देखकर माँ ने सदमे में जगह पिय
माँ अस्पताल अस्पताल में भर्ती
सागर। खिमलासा थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया जहां बेटे की मौत की खबर सुनते ही एक मां ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने की कोशिश की है। खिमलासा थाना क्षेत्र के जेरुआ गांव निवासी 50 वर्षीय गोविंद अहिरवार की बुधवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
उसकी मां हीराबाई को रात में बताया कि बेटे को चोट लगी है, इसलिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक-दो दिन में ठीक हो जाएगा, लेकिन पोस्टमार्टम होने के बाद जब उसके शव को गुरुवार की दोपहर को घर ले जाया गया तो यह देख 70 वर्षीय हीराबाई अहिरवार सदमे में आ गई। उसने बेटे के बिना इस दुनिया में न रहने का फैसला किया। घर में रखा कीटनाशक गटक लिया, जिसकी वजह से महिला को उल्टियां होने लगी यह देख परिजन घबरा गए।
उसे निजी वाहन से बीना सिविल अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। गोविंद अहिरवार की नेशनल हाईवे पर खुरई-बीना के बीच घटियारी गांव के पास मौत हो गई थी। हीराबाई के तीन बेटे हैं। गोविंद सबसे बड़ा था। उसका हीराबाई से ज्यादा लगाव था।
मृतक गोविंद के भाई उधम अहिरवार ने बताया कि हम लोग तीन भाई थे गोविंद सबसे बड़े थे और मां के लाड़ले भी थे। उनकी मौत उन्हें बर्दाश्त नहीं हुई तो उन्होंने घर में रखा कीटनाशक खा लिया। जिसके बाद उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी हैं।