साहू समाज युवा मंडल की बैठक सम्पन्न: वार्ड स्तर पर चलेगा युवा जोडों अभियान

गजेंद्र ठाकुर✍️9302303212

सागर। साहू समाज जिला युवा मंडल के द्वारा एक अति आवश्यक बैठक 11 दिसम्बर दिन रविवार को साहू समाज सामुदायिक भवन इंदिरा नेत्र चिकित्सालय की बाजू में आयोजित की गई है ,जिसमें साहू युवा मंडल के आगामी कार्यक्रम के लिए सुझाव एवं विचार विमर्श किया गये।
साहू समाज युवा मंडल अध्यक्ष खेमचंद साहू ने कहा कि हम सभी युवाओं को एकजुट होकर कार्य करना है हमारे समाज के हर युवा के साथ हमारा मंडल हर परिस्थिति में एकजुट रहे,और संगठित रहने का मंत्र दिया।
रिंकू साहू ने कहा कि आगामी कार्यक्रम को देखकर हम युवा जोडों के तहत हर वार्ड में सदस्यता अभियान चलायेंगे, युवा मंडल जिला मीडिया प्रवक्ता शिवम साहू ने कहा कि साहू समाज युवा मंडल आगामी माँ कर्मा देवी जयंती पर आदर्श सामूहिक विवाह करने जा रहा है जिसमें हमारे नगर एवं जिले से युवाओं को जुडने का आवाह्न किया एवं नितिन साहू ने कहा कि युवा मंडल का कार्य समाज में युवाओं को संगठित करने का होता है हमारा युवा मंडल हमारे समाज के युवाओं को भारतीय समाज को आगे ले जाने कार्य करेगा
साथ ही युवा मंडल के साथियों को अमित साहू बालाजी शनिचरी ने जानकारी दी कि युवा मंडल एक रजिस्टर्ड संगठन है जोकि 1995 से कार्य कर रहा है।
इसके बाद सदस्यों ने युवा मंडल में नियमावली बनाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्व सहमति से पारित किया ,एवं युवा मंडल के साथियों ने भाजपा संगठन में नई जिम्मेदारी मिलने पर भाई नितिन साहू जिला सह मीडिया प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा, हर्षित साहू भाजपा पिछड़ा वर्ग अंबेडकर मण्डल में मीडिया प्रभारी एवं अखिलेश साहू नगर मंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा, अरमान साहू नगर मीडिया प्रभारी युवा मोर्चा, अमित राठौर नगर महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा डॉ. भीमराव अंबेडकर मंडल में नई ज़िम्मेदारी मिलने पर पुष्पमाला पहनाकर बधाइयाँ दी एवं समाज के सभी युवाओं से आग्रह किया कि आगामी कार्यक्रम में अपने क्षेत्र के सभी युवाओं को सुचित कर उन्हें संगठन में कार्य करने के आमंत्रित किया इस बैंठक के दौरान डॉ. के.के.साहू जी,हर्षित साहू, गोलू साहू,राहुल साहू,अखिलेश साहू, शिशांक साहू, अमन साहू, सचिन साहू, शैलेष साहू, संदीप साहू बिचपुरी, सचिन साहू पडा वाले, अमित साहू शनिचरी, रूपेश साहू, नितिन साहू शनिचरी, संतोष साहू, अमित साहू मोहन नगर वार्ड, प्रदीप साहू अंबेडकर वार्ड, प्रदीप साहू गुजराती बाजार, दीपक साहू, सुनील साहू, मनीष साहू एवं अन्य सभी युवा मंडल सदस्य उपस्थित रहें एवं सभी युवा मंडल सदस्यों ने विचार रख उन पर मंथन किया
जिसके फलस्वरूप तय हुआ कि युवा मंडल अपनी अगली बैठक बल्लभ नगर वार्ड में युवा जोडों अभियान के तहत भाई अरमान साहू जी के निज निवास पर आयोजित किया जायेगा जिसमें आप सभी युवा सहृदय आमंत्रित हैं जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी साहू समाज युवा मंडल के जिला प्रवक्ता शिवम साहू ने प्रेस को दी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top