SAGAR: राजकीय सम्मान के साथ एसएएफ जवान को दी गई अंतिम विदाई

0
1

राजकीय सम्मान के साथ एसएएफ जवान को दी गई अंतिम विदाई

सागर। दमोह जिले में एक एसएएफ जवान को पत्थर से कुचलकर शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात हत्या कर दी गई थी जिसका शनिवार को उसके निज निवासी सागर के केसली में अंतिम संस्कार किया गया जहां आईजी अनुराग, एडीशनल एसपी और दमोह एसपी केसली पहुंचे। केसली के एसएएफ जवान को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर अनुराग, पुलिस अधीक्षक दमोह, सेनानी 10वीं वाहिनी एसएएफ, अतिरिक पुलिस अधीक्षक बीना श्रीमति ज्योति ठाकुर भी स्वयं पहुंचे शहीद के घर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here