मंदिर में फिर चोरो में ढाबा बोला छत्र मुकुट पर हाथ साफ कर दिया चोरो ने
सागर। बंडा थाना क्षेत्र के ग्राम धावली में जैन मंदिर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोर मंदिर से भगवान की मूर्तियां और छत्र लेकर रफू हो गए है। वारदात सामने आते ही पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू की है।
मंदिर के पुजारी धर्मेंद्र जैन ने बताया कि करीब 6 सालों से ग्राम धवौली में जैन मंदिर के सामने जैन धर्मशाला में रहकर मंदिर की पूजा और देखरेख करता हूं। शाम करीब 6 बजे पूजा करके रोजाना की तरह मंदिर के सभी दरवाजों पर ताला लाकर बंद किया था।
सुबह मंदिर पहुंचा और मेन गेट का ताला खोलकर अंदर गया तो अंदर के दोनों चैनल गेट खुले थे और गेट में लगे 6 ताले कटे व टूटे पड़े थे। मंदिर के अंदर रखी एक प्रतिमा पीतल धातु की 3 इंच ऊंची, दो प्रतिमाएं पारसनाथ की पीतल धातु की दो-दो इंच की गायब थी। साथ ही दो चांदी के छत्र 30-30 ग्राम के नहीं मिले। मंदिर में चोरी होने की सूचना तत्काल मंदिर समिति के सदस्यों को दी। जिसके बाद पुलिस को खबर दी गई। पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। वहीं एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किये हैं।
बता दें जिले में मंदिरों में लगातार चोरियों के मामले सामने आए आते हैं हालांकि पुलिस देरसबेर इन चोरियों का खुलासा कर देती हैं और चोर सलाख़ों के पीछे होते हैं बहरहाल अब देखना है बंडा वाले मामले में पुलिस कब तक खुलासा करेगी।
