देवरी पुलिस एक्शन मोड़ में, अब तक चल रहे अवैध कारोबार के खिलाफ नवागत टीआई ने खोला मोर्चा
सागर। देवरी क्षेत्र में पुलिस की कार्यवाइयों ने अपराध जगत में हड़कंप मचा दिया, रोज होती कार्यवाइयों से सकते में है अवैध करोबारी, अवैध शराब, स्मेक औऱ अब जुआ फड़ पर कार्रवाई की जा रही है आज शुक्रवार देर शाम की पुलिस की कार्यवाई ।
बता दें देवरी नगर के पृथ्वी वार्ड में पुलिस को मुखबिर की सूचना पर मिली जानकारी के अनुसार रात में दबिश देने के बाद विजय सेन के मकान के आगन में जुआ सट्टा खेलते हुए आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा पुलिस को देख आरोपी ने दौड़ लगा दी जिसमें पांच आरोपियों को पकड़ लिया और बाकी आरोपी फरार जिसमें आरोपियों में भूपेंद्र लोघी, शशांक त्रिपाठी, दीपक चौरसिया, आशुतोष सोनी,विजय सेन, इनके पास से ताश के पत्ते और 10500 नगद , बाकी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।कार्रवाई में थाना प्रभारी उपमा सिंह, एसआई निशांत भगत, एसआई बलराम छारी, आरक्षक रोशन, निपेंद्र, मोजूद थे।
वहीं दूसरी कार्रवाई देवरी नगर शास्त्री वार्ड में मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सिविल लाईन देवरी एंव जोहेब खांन के घर के पास शास्त्री वार्ड देवरी में सट्टा खिला रहा है चन्द्रशेखर दुबे पिता रामबंसत दुबे उम्र 30 साल नि. श्रीराम कालौनी देवरी से सट्टा पर्ची राड पेन, एक एम.आई. कम्पनी का मोबाईल एंव 2765 रुपये नगद जप्त की गये। एंव रमजान खान पिता अब्दुल खांन उम्र 48 साल नि. तिलक वार्ड देवरी से सट्टा पर्ची राड पेन एंव 800 रुपये जप्त की गये। उपरोक्त कार्यवाही में उनि निशांत भगत, सउनि बालाराम छारी, आर. 1719 प्रेमजीत, आर. 1532 नरसिंह ठाकुर, आर. 545 पूरन, आर. 269 निशीत मिश्रा, आर. 503 रोशन टेकाम, आर. 1216 निपेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही है।
देवरी से राकेश यादव की खबर
9302303212