विकास का सही मतलब समझना हैं तो पुराने दिन याद करें- मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

0
1

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने किया करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन

विकास का सही मतलब समझना हो तो पुराने दिन याद करें- मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

गजेंद्र ठाकुर। सागर। सुरखी विधानसभा क्षेत्र एक समय था जब पिछड़े हुए क्षेत्रों में गिना जाता था न पक्की सड़कें थी न अस्पताल थे और न ही स्कूल हर गांव में हुआ करता था, अगर विकास का सही अर्थ समझना है तो पुराने दिन याद करो तब हमें विकास का सही अर्थ समझ में आएगा । यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ग्राम पनारी,सिमरिया,केवलारी,खैजरामाफी,सूरजपूरा एवं बक्सवाहा में भूमि पूजन एवं जनसंपर्क के दौरान कहीं। श्री राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान समय में सुरखी विधानसभा क्षेत्र में शहरों जैसी व्यवस्थाएं हो चुकी है । हर गांव में पक्की सड़कें अस्पताल, स्कूल तथा पीने के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था भी हो रही है।

मेरा सुरखी विधानसभा के लिए एक ही सपना था कि सुरखी विधानसभा में सारी सुख सुविधाएं क्षेत्रवासियों के लिए हो जिनमें यह मेरे तीन मुख्य संकल्प थे । हर गांव में पक्की सड़कें स्कूल और पीने का पानी उपलब्ध हो मेरे यह तीनों संकल्प लगभग पूरे हो चुके हैं। श्री राजपूत ने कहा कि राज्य सरकार विकास करने वाली सरकार है जिसकी नीति हर व्यक्ति को, हर वर्ग को लाभ देने की है ।
सरकार ने किसानों के लिए सम्मान दिया अभी तक किसी भी सरकार ने किसानों को सम्मान नहीं दिया । इतना ही नहीं आयुष्मान कार्ड से हर परिवार के लिए 5 लाख का इलाज मुफ्त करने की योजना सरकार की ही है जिसने हर गरीब का दर्द समझा।
जैसीनगर में होगा किसानों का सम्मान समारोह
राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के अवसर पर किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें 60 वर्ष से अधिक आयु वाले किसान भाईयों का राजस्व एवं परिवहन मंत्री सम्मान करेंगें, इसके अलावा क्षेत्र के सभी किसानों का यह महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा, श्री राजपूत ने अपने उद्बोधन में क्षेत्रवासियों से अपील की है कि 25 दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में किसान सम्मान समारोह में आकर अपने क्षेत्र के इस आयोजन को सफल बनाएं।
करोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन
सुरखी विधानसभा क्षेत्र के पनारी सिमरिया केवलारी खेजरा माफी सूरजपुरा तथा बक्सवाहा में राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने करोड़ों के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता साहब सिंह,इमरत सिंह, देवेंद्र सिंह राजेंद्र सिंह खैजरा, कुंवर सिंह राजकुमार, बिलहरा नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश रानी चढ़ार, उपाध्यक्ष नीतू इंद्राज सिंह, लखन चौबे, अमृत सिंह, देवीसिंह , गौरव गर्ग, चैनसिंह, जितेंद्र सिंह, मनीष गुरु,लखन चौबे,राजू सिंह, मान सिंह, सत्यम चौबे, अनुराग ठाकुर, गणेश चौहान, लक्ष्मण, हल्लू सेन, चरण सिंह, इंद्र सिंह जनपद सदस्य, सुरेश दुबे, राकेश तिवारी, देवेंद्र सिंह, रामराज सिंह, ऋषिराज सिंह, कल्याण सिंह, ग्राम पंचायत सूरजपुरा में हल्के ठाकुर, विषम अहिरवार, जगदीश आदिवासी, महेश सिंह, मंगल ठाकुर,माखन सिंह, चंदन अहिरवार, राकेश सिंह, जगत सिंह, सरपंच रामेश्वर चढ़ार, पूर्व सरपंच गोपाल जी, जनपद सदस्य रामाधार, राजा सिंह, राजकुमार, अजब सिंह, शिवराज, दुर्गा प्रसाद अहिरवार, रघुवीर अहिरवार, कल्लू पटेल, कमलेश दुबे, राजू पटेल, श्रीमति मीना चढ़ार, श्रीमति हेमलता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता तथा ग्रामवासी मौजूद रहे। इसके साथ ही शासकीय विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here