कोविड-19 संक्रमण के नियत्रंण एवं बचाव हेतु डॉ. ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर द्वारा जिला चिकित्सालय में बैठक ली गयी।
सागर। कोविड संक्रमण के नये वेरियंट बीएफ-7 की संभावना को देखते हुये नियंत्रण एवं बचाव हेतु डॉ. ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर द्वारा जिला चिकित्सालय सागर में दिनाकं 24 दिसम्बर 2022 को चिकित्सक एवं पैरामेडीकल स्टॉफ की बैठक ली । इस बैठक में निर्देश दिये कि हम सब को नये वेरियंट बीएफ-7 की संकमणता की चुनौतियों से निपटने के लिए मुस्तैदी से तैयार रहने होगा। जिले में कोविड संक्रमण से अपनी-अपनी संस्थाओं में सम्पूर्ण व्यवस्था करना तथा सभी के सहयोग से आम जनों की सुरक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी हैं । इस बैठक में डॉ. ज्योति चौहान सिविल सर्जन सागर, डॉ. मधु जैन शिशुरोग विशेषज्ञ, डॉ. अभिषेक ठाकुर आरएमओ, डॉ. तोमर, डॉ. ए. के. जैन, डॉ. जितेन्द्र सराफ, शिशुरोग विशेषज्ञ, डॉ. योगेन्द्र खटीक, ईएनटी विशेषज्ञ, पैरामेडीकल स्टॉफ उपस्थित रहा ।
डॉ. ममता तिमोरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला सागर बताया कि भारत में कोविड संक्रमण के नये वेरियंट बीएफ-7 होने की संभावना से कोरोना प्रोटोकाल को अपनाना एवं बचाव हेतु अभी से तैयार रहने की जरूरत है। कोविड ओमीकोन नये वेरियंट के लक्षण:- संद एवं बुखार न होना, परन्तु जोडो में दर्द, सिर दर्द, गले में दर्द, उपरी पीछे दर्द, निमोनिया, आदि लक्षण हो सकते हैं तो चिकित्सक से परामर्ष ले तथा दिये गये उपाय जैसे-दो गज की दूरी एवं भीड़ भाड़ वाली जगहों में जाने से बचे, खुली जगह पर रहे, डबल लेयर या मॉस्क पहने, हाथो को बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से साफ करें, स्वयं की सुरक्षा एवं परिवार एवं देश की सुरक्षा ।
नोट:- कोविड वैक्सीनेशन सेंटर मेंटरनिटी बिंग जिला चिकित्सालय परिषर में स्थापित किया गया हैं जिन हितग्राहियों को द्वितीय एवं प्रीकॉशन डोज नहीं लगा हैं वह वैक्सीनेशन सेंटर में टीका लगवा सकते हैं
उक्त समाचार समस्त समाचार पत्रों में प्रकाषन हेतु प्रेषित ।