आंगनबाड़ी में स्वास्थ्य शिविर, एक बच्चा डाऊन्स् सिंड्रोमे से पीड़ित मिला, एक्सपर्ट डॉ ने बताया इसके बारे में

गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर। विधायक शैलेन्द्र जैन द्वारा आयोजित किये गए अभियान मुस्कान, एवं अडॉप्ट आ आंगनबाड़ी कार्यक्रम, के अंतर्गत, अम्बेडकर वार्ड के आगंवाडी केंद्र क्रमांक 93 पर इंद्राज बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।

उक्त शिविर में बुंदेलखंड चिकित्सा महाविधालय के बाल्य रोग विशेषज्ञ एवं इंडियन अकादमी ऑफ़ पीडियाट्रिक्स, सागर ब्रांच के सचिव डॉ. अंकित जैन नें 91 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया ।

परीक्षण उपरांत शिविर में एक डाऊन्स् सिंड्रोमे से पीड़ित बच्चा मिला, इस वाबत डॉक्टर जैन ने उस बच्चे की माँ को उसकी इस बीमारी से अवगत कराया एवं उस बच्चे की आगे की जांचों के लिए मेडिकल कॉलेज बुलाया है।
20 बच्चों में सामान्य रोगों के लक्षण दिखे जिनका मौके पर ही इलाज़ कर दिया गया

शिविर में स्माइल विथ डॉक्टर अंकित जैन फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।

शिविर में आंगनबाडी पर्यावेक्षक संध्या ढाडी, कार्यकर्ता उषा रैकवार, मीना जाट, खातून बी, राजकुमारी सोनी, चंदा गर्ग, इमरती, मेघा अहिरवार, हेमलता जाट , वार्ड की आशा कार्यकर्ता रचना कश्यप उपस्तिथ रहीं।

चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ आरएस जयंत ने बताया कि कुछ बच्चों डाऊन्स् सिंड्रोमे नामक जन्मजात हल्की विकृति होती हैं ऐसे बच्चें सामान्य से थोड़े अलग होते हैं यह बीमारी नही सामान्य विकृति होती हैं इसका इलाज पूरी तरह तो नही हैं पर ट्रेनिंग और कुछ दवाइयां इसमे कारगर साबित होती हैं।

Scroll to Top