सागर। बीते दिनों स्मार्ट रोड की खुली पड़ी पुलिया में गिरने से अपने दायें हाथ की ताकत खो चुके बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर की रिपोर्ट पर गोपालगंज पुलिस ने रोड निर्माण कंपनी श्रीजी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। घटना दो महीने पहले की है। इस बीच डॉक्टर का इलाज चलता रहा। पुलिस मामले की जांच कर रही थी, पुलिस के अनुसार मेडिकल कॉलेज के पीजी ऑर्थोपेडिक् डॉ. राजेश पिता कैलाश नारायण मीना उम्र 29 साल निवासी गठवाड़ी जिला जयपुर राजस्थान ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 6 अक्टूबर को सुबह 3.30 बजे बस स्टैंड से नाश्ता करने के बाद अपनी बाइक से बीएमसी के कैंपस लौट रहा था उस समय तेज बारिश हो रही थी। जब मैं ग्रेविटी बार के पास पहुंचा तो रोड पर पहले से ही एक बड़ा गड्डा रोड निर्माण करने वाली कंपनी ने खोद रखा था।
जिसमें लोहे के सरिया निकले हुए थे। खुले गड्ढे के आगे किसी प्रकार की सुरक्षा के लिए बैरीकेड्स या अन्य कोई सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए थे। जैसे ही मैं गड्ढे के पास पहुंचा तो विपरीत दिशा से अचानक एक वाहन की लाइट मुझ पर पड़ी। मैंने अपनी बाइक का ब्रेक लगाया, जिससे बाइक समेत उसी गड्ढे में गिर गया।
इसी बीच किसी ने बीएमसी में घटना की सूचना दी तो कर्मचारी विनोद बदकारिया, लवी समारे एवं अन्य लोग आ गए। वे लोग वहां से मुझे बीएमसी अस्पताल ले गए। जहां मेरा तात्कालिक इलाज हुआ।
उसके बाद मैं अपनी प्लास्टिक सर्जरी कराने विसोनिया हॉस्पिटल रोहित नगर भोपाल चला गया था। मुझे पता चला कि उस रोड वाले गड्ढे को श्रीजी कंपनी वालों ने खुदवाया था। गोपालगंज थाना प्रभारी कमल सिंह ठाकुर ने बताया कि श्रीजी कंपनी के खिलाफ धारा 338, 290 के तहत केस दर्ज किया है।