निगमाध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं पूर्व पार्षद नरेश यादव ने अटल पार्क में पौधे लगाकर मनाया जन्मदिन

निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं पूर्व पार्षद नरेश यादव ने अटल पार्क में पौधे लगाकर मनाया जन्मदिन

गजेंद्र ठाकुर। सागर। नगर निगम के अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश यादव का 1 दिसंबर को जन्मदिन के अवसर पर तिली रोड स्थित अटल पार्क में पौधे लगाकर जन्मदिन मनाया इस अवसर पर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि हम सबको अपने एवं अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिन के अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए ताकि हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखने में मददगार साबित हो पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश यादव ने कहा कि सभी को अपने परिवार के सदस्यों के जन्मदिन के अवसर पर एक पौधा लगाने हेतु प्रेरित करें सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना चाहिए इसलिए हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान भी प्रतिदिन एक पौधा लगा रहे हैं इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित सभी भाजपा नेता एवं पार्षदों ने निगम अध्यक्ष एवं पूर्व पार्षद को पुष्प हार पहनाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य शैलेश केशरवानी, धर्मेंद्र खटीक, पार्षद हेमंत यादव, पूर्व पार्षद कैलाश यादव, राकेश राय, संजीव पांडे, सुबोध पाराशर, शैलेश जैन, अनुराग सोनी, विकास बेलापुरकर, पूर्व पार्षद रवीन्द्रसिंह, राम राकेश साहू डब्बू साहू, पप्पू तिवारी, छोटू देवलिया, लेखापाल शरद बरसैया, सहायक आयुक्त राजेश सिंह, आनंद मंगल गुरु, रितेश अग्रवाल, संजय सोनी, बबलू चौरसिया, अहफाज हुसैन, मनोज चौबे, मनोज जैन डीके, कुन्नू कक्का, शंकर साहू ,रोशन विश्वकर्मा, अनिल दुबे, शंभू दाऊ, सुरेश विश्वकर्मा, गौरव सिंह, प्रहलाद रैकवार, अरुण यादव,स्वदेष सराफ सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता गण एवं नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top