वार्डो में शिविर लगेंगे बकाया निगम कर भरने पड़ेंगे
निगमायुक्त ने दिए निर्देश वार्ड वार्ड लगाए जाएं शिविर
गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर। नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला के निर्देशानुसार बकाया निगम करों की वसूली हेतु जन सुविधा की दृष्टि से वार्ड-वार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि नागरिक गण अपने वार्ड में ही आयोजित शिविर में बकाया निगम करो को जमा कर इस सुविधा का लाभ ले सकें। 1 दिसंबर 2022 से आयोजित शिविर के प्रथम दिन प्रातः 10.30 बजे से सायं 4 बजे तक गौरनगर एवं इंद्रानगर वार्डो का षिविर देवी मंदिर के पास आयेाजित किया गया जिसमें 8 लाख 86 हजार की बकाया करों की वसूली की गई। दिनांक 2 दिसंबर 2022 गौर नगर एवं इंद्रानगर में पुनः देवी मंदिर के पास शिविर आयोजित किया जायेगा जिसमें नागरिकगण बकाया निगम करों को शिविर में आकर जमा कर सकते है।
इसी क्रम में दिनांक 3 एवं 4 दिसंबर को गौरनगर एवं मधुकरशाह वार्ड का शिविर बरिया तिगड्डा पर आयोजित किया जायेगा 5 एवं 6 दिसम्बर को सिविल लाईन एवं मधुकरशाह वार्ड का शिविर लालस्कूल के पास , 7 एवं 8 दिसंबर को शिवाजी एवं मधुकरशाह वार्ड का शिविर पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने 9 एवं 10 दिसंबर को गोपालगंज एवं वृंदावन वार्ड का शिविर झंडा चौक गोपालगंज में, 11 एवं 12 दिसंबर को शनिचरी, शुक्रवारी, कृश्णगंज और लाजपतपुरा वार्ड का नंदकिशोर होटल के पास, 13 एवं 14 दिसंबर को शुक्रवारी दयानंद और तिलक गंज वार्ड का शिविर झूला तिगड्डा पर, 15 एवं 16 दिसंबर को भगवान गंज और तुलसी नगर वार्ड का शिविर पूर्व पार्षद निवास नाले के पास, 17 एवं 18 दिसंबर को गुरुगोविंद सिंह और विट्ठल नगर नगर वार्ड का शिविर प्राथमिक शाला पानी टंकी के पास, 19 एवं 20 दिसंबर को परकोटा एवं जवाहरगंज वार्ड का शिविर गौर टावर के पास, 21 एवं 22 दिसम्बर को रामपुरा ,मोतीनगर, इतवारी और चंद्रषेखर वार्ड विजय टाकीज तिगड्डा पर 23 एवं 24 दिसम्बर मोतीनगर, चंद्रषेखर और बल्लभनगर वार्ड का बड़ी माता मंदिर के पास 26 एवं 27 दिसंबर को कटरा ,जबाहरगंज वार्ड का षिविर पं.मोतीलाल स्कूल प्रागंण में, 28 एवं 29 दिसम्बर को कटरा, मोतीनगर का शिविर जयस्तंभ के पास, 30 एवं 31 दिसम्बर को मोहननगर वार्ड, नरयावली नाका वार्ड, गांधीचौक वार्ड और रविषंकर वार्ड का षिविर रामबाग मंदिर चमैलीचौक के पास, 1 एवं 2 जनवरी 2023 को राजीवनगर, भगतसिंह, रविषंकर वार्ड का शिविर मोतीनगर थाना के पास, 3 एवं 4 जनवरी 23 को शास्त्री वार्ड और सुभाशनगर वार्ड का शिविर यादव होटल के पास, 5 एवं 6 जनवरी 2023 को संतरविदास एवं संतकवरराम वार्ड का शिविर झूलेलाल मंदिर के पास, 7 एवं 8 जनवरी को काकागंज, पंतनगर, लक्ष्मीपुरा, और सूबेदार वार्ड का गोपाल मंदिर के पास 9 एवं 10 जनवरी को तिली, बाघराज, षिवाजीनगर वार्ड का निर्मल बंधन के पास, 11 एवं 12 जनवरी को तिली एवं बाघराज वार्ड का षिविर तिली तिगड्डा पर 13 एवं 14 जनवरी को अम्बेडकर , विवेकानंद और संतकबीर वार्ड का शीतला माता मंदिर के पास 15 एवं 16 जनवरी को पुरव्याउ और लक्ष्मीपुरा वार्ड का काली तिगड्डा पर 17 एवं 18 जनवरी को चरकाघाट और बरियाघाट का षिविर चकराघाट फर्श पर19 एवं 20 जनवरी को अम्बेडकर और बाघराज का शिविर गोला कुंआ के पास , 21 एवं 22 जनवरी को विवेकानंद और केषवगंज का शिविर सरस्वती मंदिर के पास आयोजित किया जायेगा।
अन्य महत्वपूर्ण खबर
“3 दिसम्बर को पेयजल की सप्लायी प्रभावित रहेगी
सागर नगर निगम द्वारा मकरोनियॉ क्षेत्र की पानी की टंकी को भरने वाली टाटा द्वारा डाली गई मुख्य पाईप लाईन का कनेक्षन कार्य किया जाना है जिस कारण 3 दिसम्बर को राजघाट बांध के पम्प बंद होने के कारण शहर को होने वाली पेयजल की सप्लायी प्रभावित रहेगी। शहर सप्लायी प्रभारी अकील खान ने बताया कि 3 दिसम्बर को प्रातः 8 बजेे तक पेयजल की सप्लायी की जायेगी शेष वार्डो की सप्लायी अगले दिन 4 दिसंबर को की जायेगी।”