सागर में अवैध रूप से खाद की कालाबाजारी जारी ! यूपी से आ रही खाद की सप्लाई सारे जिले में
इसमें दो नंबरी नेटवर्क सक्रिय ! ऊँचे दामों पर खाद की बिक्री के चलते यूपी के खाद माफिया सागर में सक्रिय, खबर है कि सागर के ईमानदार व्यापारी इन माफियाओं के खिलाफ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर करीब 8 शिकायत कर कर चुके ,असल में यूपी से अवैध रूप से अनाज और अब खाद का गोरखधंधा सागर में नेटवर्क फलफूल रहा हैं।
ताजा मामला सागर के बिलहरा का है जब कल देर शाम एक ट्रक अवैध खाद पकड़ी गई, जिसमे करीब 150 बोरी खाद बरामद हुई और इस खाद का नेटवर्क सारे जिले में फैला है ?
बता दें यूपी के कथित यह व्यापारी और सागर के खाद माफिया सक्रिय हो रहे हैं और इनके तार प्रशासन ,राजनैतिक संरक्षण तक जुड़े होने की भनक हैं!
बहरहाल बिलहरा पुलिस ने तत्परता से कार्यवाई करके गाड़ी और माल जप्त कर लिया है !
मुख्यमंत्री के मुताबिक आवश्यक वस्तु अधिनयम और गाड़ी पर कार्यवाई होना बाकी की खबर !!
ख़ास ख़बरें
- 22 / 08 : अनुपस्थित शिक्षकों की एक वेतनवृद्धि रोकी गई, एक दिन का वेतन कटौती के निर्देश
- 22 / 08 : कलेक्टर ने जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को किया कार्य का विभाजन
- 22 / 08 : ऑनर किलिंग मामला: सागर कोर्ट का बड़ा फैसला, ससुर को उम्रकैद, बेटों को कारावास
- 22 / 08 : आरके पैथोलॉजी लैब सील: गलत रिपोर्ट की शिकायत पर कलेक्टर के निर्देश पर हुई कार्रवाई
- 21 / 08 : मनरेगा अभियंता संघ ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को सौंपा आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
सागर में अवैध रूप से खाद की कालाबाजारी जारी ! यूपी से आ रही खाद की सप्लाई सारे जिले में
KhabarKaAsar.com
Some Other News