सागर में अवैध रूप से खाद की कालाबाजारी जारी ! यूपी से आ रही खाद की सप्लाई सारे जिले में

सागर में अवैध रूप से खाद की कालाबाजारी जारी ! यूपी से आ रही खाद की सप्लाई सारे जिले में
इसमें दो नंबरी नेटवर्क सक्रिय ! ऊँचे दामों पर खाद की बिक्री के चलते यूपी के खाद माफिया सागर में सक्रिय, खबर है कि सागर के ईमानदार व्यापारी इन माफियाओं के खिलाफ मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर करीब 8 शिकायत कर कर चुके ,असल में यूपी से अवैध रूप से अनाज और अब खाद का गोरखधंधा सागर में नेटवर्क फलफूल रहा हैं।
ताजा मामला सागर के बिलहरा का है जब कल देर शाम एक ट्रक अवैध खाद पकड़ी गई, जिसमे करीब 150 बोरी खाद बरामद हुई और इस खाद का नेटवर्क सारे जिले में फैला है ?
बता दें यूपी के कथित यह व्यापारी और सागर के खाद माफिया सक्रिय हो रहे हैं और इनके तार प्रशासन ,राजनैतिक संरक्षण तक जुड़े होने की भनक हैं!
बहरहाल बिलहरा पुलिस ने तत्परता से कार्यवाई करके गाड़ी और माल जप्त कर लिया है !
मुख्यमंत्री के मुताबिक आवश्यक वस्तु अधिनयम और गाड़ी पर कार्यवाई होना बाकी की खबर !!

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top