बीड़ी पीने के विवाद पर भतीजो ने की चाचा की हत्या
बीना कल बीती रात मस्जिद वार्ड में पारिवारिक विवाद के चलते दो भतीजे ने मिलकर अपने ही चाचा की पत्थर पटक पटक कर हत्या कर दी बीना थाना प्रभारी कमल निगवाल से मिली जानकारी के अनुसार रमेश पिता हल्कू राम निवासी मस्जिद वार्ड के साथ परिवार विवाद के चलते भतीजे किशन राय और कोमल राय ने पत्थर पटक पटक कर हत्या कर घटना के बाद मौके से फरार हो गए बीती रात परिजन सब को सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी कमल निगवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे सब का आज सुबह किया जाएगा पोस्टमार्टम । थाना प्रभारी कमल निगवाल वालों ने बताया इस मामले में आरोपियों की तलाश की जा रही है आज ही हो जाएगी गिरफ्तारी।