जब सिटी स्टेडियम की शूटिंग रेंज में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एयर गन से साधा निशाना

सिटी स्टेडियम की शूटिंग रेंज में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने एयर गन से साधा निशाना
-सिटी स्टेडियम में राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खेलों के आयोजनों हेतु करेंगे प्रयास : मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह
– मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने सिटी स्टेडियम परियोजना कार्यों का निरीक्षण कर की सराहना
-माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 26 नबंवर को लोकार्पण पश्चात युवाओं को मिलेंगी बेहतर खेल सुविधाएं : मंत्री सिंह

सागर। सागर स्मार्ट सिटी के माध्यम से अत्याधुनिक खेल सुविधाओं के साथ इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स के रूप में सिटी स्टेडियम बन कर तैयार है। यह सागर के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उक्त विचार माननीय मंत्री नगरीय विकास एवं आवास विभाग मध्यप्रदेश शासन भूपेंद्र सिंह ने व्यक्त किए। वे सांसद राजबहादुर सिंह, महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी, कलेक्टर दीपक आर्य, निगमायुक्त चंद्रशेखर शुक्ला, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार के साथ सिटी स्टेडियम में निर्मित इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स का निरीक्षण करने पहुँचे थे।
इस दौरान एमआईसी सदस्य उर्मिल, शैलेष केशरवानी,  धर्मेन्द्र खटीक, लक्ष्मण सिंह, नीरज जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं स्मार्ट सिटी के अधिकारी, पीएमसी एक्सपर्ट एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
उन्होंने सिटी स्टेडियम में दी गई अंतर्राष्ट्रीय खेल सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए खिलाडियों एवं अन्य जन को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं की विस्तार से जानकारी ले कर कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा की अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ ऐतिहासिक कार्य सागर के युवाओं हेतु सिटी स्टेडियम के रूप में किया गया हैं। उन्होंने कहा झील के लेबल से होने के कारण इस क्रिकेट ग्राउंड में पुराने समय में पानी भरने की समस्या रहती थी जिसे दूर करने के लिए मुरम आदि से कई लेयरों में लगभग फिलिंग कर ग्राउंड की ऊचाई बढाई गई है ग्राउंड के चारों ओर ड्रेन भी बनाई गई है। जिससे इस ग्राउंड पर अब सीपेज़ की समस्या अब समाप्त हो चुकी है। यहां दर्शकों हेतु लगभग 1000 लोगों की बैठक व्यवस्था के साथ सिटिंग एरिया बनाया गया है। रात्रि में भी मैच कराने हेतु फल्ड लाइट्स भी लगाई गयी हैं इससे डे-नाईट मैच यहां किए जा सकेंगे। तीन प्रेक्टिस पिच और एक इंडोर पिच के साथ बॉलिंग मशीन जैसी सुविधाओं से जल्दी ही हमारे यहां के युवा भी बेहतर खेल प्रदर्शन कर क्रिकेट में माहिर बनेंगे। सिटी स्टेडियम में शूटिंग रेंज का निरीक्षण कर उन्होंने 10 मीटर एयर गन से निशाना भी साधा और इस सुविधा की सराहना करते हुए कहा की ये सागर के लिए एक ऐतिहासिक कार्य है। उन्होंने जिम एरिया का भी निरीक्षण कर कहा की यहां जिम में पर्याप्त स्पेश दिया गया है। जिससे यहां फिटनेस हेतु आने वाले युवाओं को सहूलियत होगी, बॉक्सिंग रिंग जैसी सुविधाएं भी सागर के लिए शायद नई हैं युवा उत्साह के साथ इन सुविधाओं का लाभ लेंगे। उन्होंने मल्टीपरपज कोर्ट में टेबिल टेनिस, कैरम, चैस जैसी सुविधाओं, ताइक्वानडो हॉल, बेडमिंटन कोर्ट, स्क्वेश कोर्ट आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होने बिलियर्ड टेबल्स की साइज आदि की जानकारी ली एवं खेल कर भी देखा। यहां फुल साइज की 2 बिलियर्ड्स टेबिल लगाई गई हैं। उन्होंने कहा की राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर के मानकों अनुसार दी गई बेहतर खेल सुविधाओं के साथ संबंधित सुविधाएं जैसे मीडिया ऐनालिसिस रूम, स्पा सेंटर रूम, केफेटेरिया, डोर मेट्रीस, पवेलियन, चेंजिंग रूम, टॉयलेट एवं प्लेयर्स हेतु लॉकर हॉल आदि होने से अब हम यहां राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित कराने हेतु प्रयास करेंगे। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 26 नबंवर को इस सिटी स्टेडियम के साथ-साथ अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण किया जाएगा। स्मार्ट सिटी द्वारा दो खेल स्टेडियम तैयार कराये जा रहे हैं जिससे यहां के नागरिकों को बेहतर खेल सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

उल्लेखनीय है की सिटी स्टेडियम में इंडोर बिल्डिंग में टॉप फ्लोर पर स्क्वैश का स्टैंडर्ड डबल कोर्ट, बिलियर्ड्स रूम में दो टेबिल सभी संबंधित खेल उपकरणों सहित लगाई गई हैं। वीडियो एनालिसिस के लिए स्मार्ट एनालिसिस रूम भी तैयार किया गया है। सेकंड फ्लोर पर बैडमिंटन मेपल वुडेन से 3 कोर्ट तैयार किए गए हैं। ताइक्वांडो हॉल का विनायल व रबर से फ्लोर तैयार किया गया है। इसके साथ ही प्लेयर अकॉमोडेशन हॉल तैयार किया गया है। फर्स्ट फ्लोर पर लगभग 500 वर्गमीटर का जिम्नेजियम एरिया तैयार किया गया है। यहां अधिकतम 200 किलोग्राम भार क्षमता वाली 4 कॉमर्शियल ट्रेडमिल, कॉमर्शियल एलिप्टिकल ट्रेनर, रिकंबेंट बाइक, अपराइट बाइक, एयर रोइंग मशीन, स्टेप मिल, हेवी ड्यूटी मल्टी जिम मशीन, चेस्ट प्रेस, केबल क्रॉसओवर, ओलंपिक फ्लैट बेंच, मल्टी ऐव बेंच आदि स्टैंडर्ड साइज मशीनों सहित अन्य जिम उपकरण लगाए गए हैं। यहां स्टैंडर्ड साइज बॉक्सिंग रिंग तैयार किया गया है जहाँ सभी सबंधित उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं। 2 से अधिक टेबिल टेनिस एवं इंडोर गेम्स के लिए विनाइल फ्लोरिंग सहित हॉल तैयार किया गया है। कॉमेंट्री रूम एवं एडमिनिस्ट्रेशन रूम भी यहां तैयार किए गए हैं। बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्टैंडर्ड इंडोर क्रिकेट प्रेक्टिस पिच पर बॉलिंग मशीन नेट सहित तैयार की गई है। बॉलिंग मशीन द्वारा 60 किलोमीटर प्रतिघंटा से 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बॉलिंग की जा सकती है। इस मशीन से मल्टीपल मोड जैसे स्विंग, बाउंस, स्पिन आदि में भी बॉल डाली जा सकती हैं। यहां 10 मीटर एयर राइफल, एयर पिस्टल शूटिंग रेंज भी तैयार की गई हैं। इस रेंज में एंटी बेलेस्टिक वॉल तैयार की गई हैं। यहां स्टीम बाथ, सोना बाथ सहित स्पा रूम तैयार किया गया है। पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग टॉयलेट व्यवस्था, मेल-फीमेल ड्रेसिंग रूम, कॉमर्शियल शॉप, स्पोर्ट केफेटेरिया एंड किचिन आदि सुविधाएं दी गई हैं।इसके साथ ही खेल मानकों अनुसार क्रिकेट ग्राउंड तैयार करने का कार्य गति के साथ किया जा रहा है। यहां डे-नाईट क्रिकेट मैच की सुविधा के लिए फ्लड लाइट्स भी इंस्टाल की जा रही हैं। जल्दी ही शहर के साथ-साथ आस-पास के खिलाड़ियों को भी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं मुहैया होंगी। जिससे सागर के खिलाडियों की प्रतिभा में भी निखार आएगा और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ये खिलाड़ी अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सागर को भी अग्रणी खेल सिटी बनाने में अपना योगदान दे सकेंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top