सभी बहनों-भाइयों, बेटे-बेटियों और सागर ने जो विश्वास प्रकट किया है, हम उस विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे- सीएम चौहान

0
1

सागर गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का दौरा, डॉ हरिसिंह गौर जयंती पर शहर भर में हुए आयोजन

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह डॉ गौर को नमन करते हुए

मुख्यमंत्री ने कहा- कल शाम सागर की सड़कों पर मैंने जनता के बीच अद्भुत उत्साह देखा। दिवाली के बाद दिवाली और होली के पहले होली मनाई गई। डॉ. हरिसिंह गौर जी का जन्मदिन सागर गौरव दिवस के रूप में मनाया गया। हर घर में दीप मालिकाएं सजाई गईं। शहर में रंगोलियां बनाई गईं। पूरा सागर शहर उत्सव में डूबा हुआ था और #सागर_गौरव_दिवस के दिन जनता ने संकल्प लिया कि सागर के विकास में सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे और अपनी तरफ से कोई कमी नहीं छोड़ेंगे जनता ने पौधरोपण, बेटी बचाने, नशा मुक्त सागर बनाने तथा पानी बचाने जैसे अनेक संकल्प लिये हैं। आज सागर का दृश्य अद्भुत था। जनता ने जो सहयोग का संकल्प लिया, प्यार और आशीर्वाद दिया है, इसके लिए मैं सागर का हृदय से आभारी हूं।

सभी बहनों-भाइयों, बेटे-बेटियों और सागर ने जो विश्वास प्रकट किया है, हम उस विश्वास को कभी टूटने नहीं देंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here