विधुत लाइन की चपेट में आकर ग्रामीण की मौत, मौके पर पुलिस
गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर। प्राप्त जानकारी अनुसार थाना केंट अन्तर्गत ग्रामीण इलाका कपूरिया गांव दूरदर्शन टॉवर के पास 33 KV विधुत लाइन की चपेट में आकर ग्रामीण दुलीचंद यादव पिता नंदू यादव उम्र 58 साल घटनास्थल धोबी घाट की पहाड़ी कपूरिया केंट
की मौत हो गयी,बताया जा रहा हैं ग्रामीण दुलीचंद यादव लकड़ी बीनने जाता था इस इलाके में और वह लकड़ी का कट्ठा सिर पर रखे था और तार नीचे झूल रहे थे जिसकी चपेट में आकर उसकी मौत हो गयी
मामला मंगलवार तड़के का
इधर केंट थाना पुलिस सूचना लगते ही मौके पर पहुच गयी तो वहीं समाचार लिखे जाने तक विधुत अधिकारी कर्मचारी नदारद हैं
डीएन चौकीकर अधीक्षण अभियंता ने बताया की टीम मौके पर टीम भेजी गई है मामलें की पूरी जाँच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्यवाई होगी
उधर केंट पुलिस ने बताया कि काफी देर तक विधित सप्लाई चालू रहने के कारण पुलिस घटनास्थल पर नही पहुच पा रही थी फिर जैसे तैसे हम लोगो ने विधुत अधिकारियों से संपर्क किया तब जाकर लाइन बंद हुई, पर घटनास्थल पर कोई नही आया
बहरहाल ग्रामीणों के आरोप हैं कि जगह जगह विधुत लाइन झूल रही हैं कोई सुधार कार्य ठीक से नही होता यह पदस्थ अधिकारी महीनों इलाके में झांकने नही आते विधित सुधार आदि घरों की समस्या प्राइवेट लोगो से काम कराना पड़ता है पेसें देकर।