अवैध शराब के परिवहन पर दो वाहन राजसात
सागर। जिला दण्डाधिकारी दीपक आर्य ने अवैध शराब के परिवहन करने पर दो वाहनों के राजसात की कार्रवाई की है। उन्होंने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के प्रस्ताव पर की है।
14 अक्टूबर 2021 को थाना भानगढ अंतर्गत आम रोउ ग्राम चमारी पर दो पहिया वाहन हीरो एच.एफ. डीलक्स मोटर साईकिल क्रमांक एनजे 15 एमवाय 0695 से चैकिंग के दौरान 6000 रू. की 60 बल्क लीटर कच्ची हाथ भटटी की महुआ शराब पाई गई थी। वाहन पर अवैध शराब का परिवहन पाये जाने पर शराब व वाहन की विधिवत जप्ती की कार्यवाही की गई थी।
इसी प्रकार 25 जुलाई 2022 को थाना जैसीनगर अंतर्गत ग्राम गेहूॅरास से जैसीनगर की ओर आ रही टी.व्ही.एस स्टार सिटी प्लस मोटर साईकिल क्र. एमपी 15 एनके 8191 से चैकिंग के दौरान कब्जे से 36 हजार रूपये कीमत की 64.08 बल्क लीटर अवैध शराब पाई गई थी। वाहन पर अवैध शराब का परिवहन पाये जाने पर शराब व वाहन की विधिवत जप्ती की कार्यवाही की गई थी।
आबकारी अधिनियम के प्रावधान अंतर्गत जप्त वाहनों को राजसात किये जाने की कार्यवाई की गई है। जिला दण्डाधिकारी ने थाना प्रभारी भानगढ व थाना प्रभारी जैसीनगर को आदेशित किया है कि जप्त वाहनों को जिला नाजिर को सौंपे। प्रभारी अधिकारी जिला नजारात को आदेषित किया गया है कि वे वाहन को प्राप्त कर नियमानुसार आम नीलामी द्वारा विक्रय कर प्राप्त राशि को शासकीय कोष में जमा करें।
ख़ास ख़बरें
- 17 / 07 : सागर नगर निगम ने रचा इतिहास -स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 प्रतियोगिता में पहली बार टॉप 10 में आकर देश में बनाई पहचान
- 17 / 07 : फसलों में होने वाले जोखिम से बचने किसान भाई कराये फसल बीमा, जाने फसल बीमा की अंतिम तिथि….
- 17 / 07 : सागर जिला शिक्षा अधिकारी ने आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों को किया निरीक्षण
- 17 / 07 : निर्धारित दर से अधिक कीमत पर शराब बेचने वालों के विरुद्ध करें सख्त कार्यवाही – कमिश्नर
- 17 / 07 : मध्य प्रदेश में बारिश का कहर: 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 54 डैम भरने से खोले गए गेट
अवैध शराब के परिवहन पर दो वाहन राजसात
KhabarKaAsar.com
Some Other News