मंदिर में चोरी, चाँदी का मुकुट और भगवान की पादुका ले उड़े चोर
सागर। बीती रात रहली के देवलिया मंदिर परिसर में स्थित साई मंदिर में चोरों ने धावा बोला और चोर चांदी का मुकुट, चरण पादुका ले उड़े। मंदिर के पंडित राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि कल रात 9 बजे में मंदिर के पट बंद किए और चला गया। चौकीदार एक शादी समारोह में गया था सुबह करीब 5 बजे गुड्डू श्रीवास्तव जब मंदिर आए तो बाजू वाले चैनल गेट का ताला टूटा था जैसे ही उन्होंने ताला टूटा देखा तो मुझे जानकारी दी मैं तुरंत आया और मैं और गुड्डू श्रीवास्तव मंदिर के अंदर गए मंदिर के अंदर वाले गेट कुंदा टूटा हुआ था तो तुरंत घटना की सूचना थाने में दी। थाना प्रभारी रोहित मिश्रा ने बताया कि चोरी की घटना की जैसे ही जानकारी मिली तो घटना स्थल जाकर देखा तो साई बाबा का चांदी का मुकुट और चरण पादुका चोरी हुई है मंदिर का सीसीटीवी कैमरा बंद था पास में लगे सीसीटीवी कैमरे फुटेज में एक अज्ञात व्यक्ति दिख रहा है जिसकी फुटेज के आधार पर शिनाख्त जारी है।
ख़ास ख़बरें
- 21 / 08 : मनरेगा अभियंता संघ ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को सौंपा आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
- 21 / 08 : 31 अगस्त को प्रसारित होने वाले मन की बात एवं आगमी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
- 21 / 08 : सागर में नवनिर्मित जिलाध्यक्षों की भव्य स्वागत रैली का आयोजन हुआ
- 21 / 08 : सागर जिला चिकित्सालय से चोरी हुई मोटर साइकिल पुलिस ने की बरामद, आरोपी गिरफ्तार
- 21 / 08 : सागर में अवैध हथियार रखने के मामले में पांच आरोपियों को तीन-तीन साल की सजा
मंदिर में चोरी, चाँदी का मुकुट और भगवान की पादुका ले उड़े चोर
KhabarKaAsar.com
Some Other News