नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन ने हटवाया फुटपाथ का अतिक्रमण दुकानदारों के काटे गए चालान
सागर। जिले के गढ़ाकोटा में गुरुवार के दिन नगरपालिका एवं पुलिस प्रशासन द्वारा नगरपालिका के सामने एवं दमोह रोड फटका तिगड्डा तक के फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा किए अतिक्रमण को हटवाया गया। साथ ही फुटपाथ पर अतिक्रमण किए दुकानदारों के चालान काटे।
यहां बता दें कि नगरपालिका के फुटपाथ पर दुकानदारों के द्वारा अपनी दुकानों का सामान रखकर एवं टीन सीट बनाकर अतिक्रमण किया गया था जिससे राहगीरों को फुटपाथ पर चलने में परेशानियां हो रही थी साथ ही मुख्य सड़क पर वाहन खड़े रहने से दुर्घटनाएं हो रही थी एक दिन पहले ही दमोह रोड पर वाहन दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया। और अतिक्रमण हटवाने के पहले दुकानदारों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटवाने का कार्य शुरू कर दिया अतिक्रमण हटवाने में थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी धनंजय गुमास्ता के साथ नगरपालिका अधिकारी,कर्मचारियों के साथ पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
अतिक्रमण हटवाने के संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी धनंजय गुमास्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि नगरपालिका के सामने से लेकर दमोह रोड फटका तिराहे तक अतिक्रमण फुटपाथ पर दुकानदारों द्वारा कर लिया गया था जिसे दुर्घटनाएं बहुत होने की संभावना थी और आवागमन में पैदल चलने वाले आम आदमियों को परेशानियां हो रही थी इस लिए फुटपाथ का अतिक्रमण हटाया गया है यह कार्यवाही निरंतर चलती रहेगी।
इस ई पेपर को सब्सक्राइब करें स्थानीय जानकरियां पाते रहे।