प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल ने व्यापारियों की समस्याओं के लिए सजग रहने पदाधिकारियों का किया आह्वान

0
1

भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ संभागीय बैठक संपन्न :प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल ने व्यापारियों की समस्याओं के लिए सजग रहने पदाधिकारियों का किया आह्वान

गजेंद्र ठाकुर✍️। सागर। भारतीय जनता पार्टी व्यापारी प्रकोष्ठ सागर संभाग की बैठक बुधवार को मैजेस्टिक रेस्टोरेंट्स सभागार में संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल ने कहा समाज में व्यापारी वर्ग की बहुत बड़ी भूमिका होती है । राष्ट्रोत्सर्ग में महाराणा प्रताप का नाम यदि लोग याद करते हैं तो उनके साथ भामाशाह का नाम भी सामने आता है। भामाशाह ने किस प्रकार से अपनी सर्वस्व पूंजी राष्ट्र रक्षा के लिए महाराणा प्रताप को अर्पित कर दी । उसी प्रकार भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में देश के व्यापारी अपनी कमाई का हिस्सा क्रांतिकारियों को देकर अपनी राष्ट्रभक्ति प्रदर्शित करते थे ।


जहाँ जहां भी बड़े धार्मिक स्थल है या जनजमाव के स्थान है वहाँ व्यापारियों ने स्कूल,कॉलेज,मंदिर,धर्मशाला,कुँए, बावड़ी जनमानस की सेवा में लोकअर्पित किए हैं,करोना कॉल में भी शहर के व्यापारी ने अपनी क्षमता अनुसार कोरोना पीड़ितों को निशुल्क खाद्यान्न, वस्त्र,धन की सेवा की जिससे यह सिद्ध होता है सेवा कार्यों में व्यापारी वर्ग भी पीछे नहीं रहता । आगामी जनवरी माह में प्रत्येक जिले में व्यापारी सम्मेलन आयोजित किये जायेंगे इसकी अभी से तैयारी में जुटने के लिए आग्रह किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के चित्र पर पुष्पअर्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ मंचासीन प्रदेश सह संयोजक कपिल मलैया, प्रदेश सह सोशल मीडिया प्रभारी अखिलेश दीक्षित ने सागर जिला संयोजक विश्वेन्द्र मिश्रा, दमोह जिला संयोजक जुगलकिशोर अग्रवाल, टीकमगढ़ जिला संयोजक राजीव जैन वर्धमान, छतरपुर जिला संयोजक संदीप सोनी, निवाड़ी जिला संयोजक कमलेश जैन एवं सभी जिला पदाधिकारियों का पुष्पहारों से अभिनंदन किया। सभी जिला पदाधिकारियों ने अपना परिचय देते हुए अपने शहर की व्यापारिक गतिविधियों से अवगत कराया। एवं दमोह,टीकमगढ़, सागर, टीकमगढ़,छतरपुर के जिला संयोजक एवं पदाधिकारियों ने शाल,श्रीफल से प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल का करतल ध्वनियों के बीच अभिनंदन किया ।

इस अवसर पर प्रदेश सह संयोजक एवं सागर संभाग प्रभारी कपिल मलैया ने अपने क्षेत्र की व्यापारिक समस्याओं के प्रति जागरूक रहना पहल करना और उनके निदान के लिए प्रशासन से समन्वय स्थापित करना इन बातों पर जोर दिया ।
सभी जिला संयोजक की ओर से शहरों व तहसील के बाज़ारों में डीलक्स महिला प्रसाधन की आवश्यकता निकलकर आयी ।बैठक में ऋषिकांत पांडे, गौरव रावत,दीपक चंदनानी,प्रदीप चौरसिया, दिनेश गुप्ता,श्रीमति नीता गुप्ता, जयदत्त जैन,शिवा केसरवानी, शशांक सागर, आनंद गोस्वामी, अभिजीत राणा,चंद्रकुमार जैन, बृजमोहन सोनी, राजीव जैन वर्धमान (पार्षद), अतुल मिश्रा,नारायण मिश्रा, धर्मेंद्र गुप्ता सहित व्यापारी प्रकोष्ठ के अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here