नरयावली विधानसभा क्षेत्र के मकरोनिया चौराहे पर शारदा खटीक के द्वारा 21वीं गांधी चौपाल का आयोजन हुआ
सागर। मध्यप्रदेश कांग्रेस द्वारा लगाई जा रही जगह जगह गांधी चौपाल की श्रंखला में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शारदा खटीक के द्वारा नरयावली विधानसभा क्षेत्र मकरोनिया में 21वी गांधी चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम भारत देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 105 वी जन्म जयंती पर स्व. इंदिरा गांधी की छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर मध्य प्रदेश कांग्रेस के गांधी चौपाल के प्रभारी भूपेंद्र गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में गांधी चौपाल का आयोजन किया गया।
जिला पंचायत सदस्य शारदा खटीक ने अपने संबोधन मैं बताया की आज गांधी चौपाल के आयोजन की आवश्यकता इसलिए पड़ी है क्योंकि आज मध्य प्रदेश में जिस तरह से भाजपा सरकार बदले की भावनाओं से झूठे मामले रजिस्टर्ड कर रही महंगाई एवं बेरोजगारी बढ़ा रही किसानों को खाद नहीं मिल रहा आमजन को ट्राफिक व्यवस्था के नाम पर अनावश्यक प्रताड़ित किया जा रहा जिससे आमजन में भारी रोष व्याप्त है जिस तरह से अंग्रेजो ने हमारे भारत देश के नागरिकों पर अत्याचार किए थे जिससे त्रस्त होकर गांधी जी ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर गांधी चौपाल गांव-गांव में लगा कर लोगों को जागरूक कर भारत देश को आजाद कराया था उसी तरह कांग्रेस भी गांव-गांव में गांधी चौपाल लगाकर लोगों को भाजपा की यह जनविरोधी नीतियां उजागर कर अहिंसा के मार्ग पर चलकर भाजपा सरकार से देश प्रदेश को आजाद कराने के लिए गांधी चौपाल का आयोजन कर रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूपेंद्र गुप्ता ने भी संबोधित किया और गांधी चौपाल के संबंध में महात्मा गांधी एवं इंदिरा गांधी के विचारों से सभी को अवगत कराया कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहारी सेन , सिंटू कटारे , जतिन चौकसे , गणेश पटेल गंभीरया , लल्ला यादव , कल्लू गोविंद पटेल पार्षद , निखिल चौकसे , रामकुमार पचौरी , इंजी. जित्तू खटीक , अमोल सिंह राजपूत , मुल्ले चौधरी , किशोरी लाल खटीक , राहुल सेन , सत्येंद्र दुबे , रितेश तिवारी , शुभम तिवारी , पारस जैन , गोलू जैन , माखन अहिरवार , संजय खटीक , ललित खटीक , प्रदीप अहिरवार , गौरव बाल्मीकि , शांति बाई , द्रोपती बाई , लीलाबाई , काशीबाई , आदि कांग्रेसी उपस्थित थे।