मप्र स्थापना दिवस सप्ताह के अंतर्गत नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण में किये योगदान के लिये स्वच्छता चैम्पियन का किया गया सम्मान

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस सप्ताह के अंतर्गत नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण में किये योगदान के लिये स्वच्छता चैम्पियन का किया गया सम्मान
सागर। मध्य प्रदेश के 67 में स्थापना दिवस के रूप में 1 नवंबर से 7 नवंबर 2022 तक चल रहे विभिन्न आयोजनों के अंतर्गत नगर निगम द्वारा मोतीनगर चौराहा स्थित महाकवि पद्माकर सभागार में स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों, स्वयं सेवी संस्थायें, स्व सहायता समूह, व्यापारी संघ, रहवासी संघ, ब्राण्ड एम्बेसिडर, स्कूल, बैंकों के प्रतिनिधि सहित अन्य सामाजिक संस्थायें जिन्हांेने स्वच्छता सर्वेक्षण में अपना योगदान दिया है ऐसे सदस्यों का सम्मान समारोह नगर विधायक शैलेन्द्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला, नगर निगम के पार्षदगण, जनप्रतिनिधि गण, नगर निगम अधिकारी कर्मचारी और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और उपस्थिति में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने पूरे देश में सागर शहर को मिली 13 वीं रैंक प्राप्त होने पर महापौर श्रीमति संगीता सुषील तिवारी एवं निगमायुक्त चंद्रषेखर शुक्ला एवं समस्त नगरवासियांें को बधाई देते हुये कहा कि महात्मा गांधी जी ने देश को पहली बार स्वच्छता का महत्व बताया था जिसको आगे बढाये जाने का काम प्रधानमंत्री मान.श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है उन्होने कहा कि सफाई की जिम्मेदारी अकेले नगर निगम की ना होकर हम सबकी भी है और रैंक अच्छी मिलने पर सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाती है उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री मान.श्री षिवराजसिंह चौहान एवं मान.नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह जी के नेतृत्व में प्रदेश में स्वच्छता के क्षेत्र में अच्छा कार्य किया गया है इसलिये हम सबको इस श्रेष्ठता को बरकरार रखते हुये टाप-5 में आना है उन्होने आह्वान किया है कि हम सबका कर्त्तव्य बनता है कि नगर को स्वच्छ बनाने में प्रतिदिन कम से कम 1 घंटा देकर नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने मुख्यमंत्री मान.श्री शिवराजसिंह चौहान एवं मान.नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्री श्री भूपेन्द्रसिंह जी के नेतृत्व में स्वच्छता रैकिंग में नगर निगम को मिली 13 वीं रैंक मिलने पर समस्त नगरवासियों सहित स्वच्छता मित्रों एवं इस कार्य में लगे समस्त संगठनों , अधिकारी कर्मचारियों एवं स्कूलों के प्रतिनिधियों को बधाई देते हुये कहा कि इसी प्रकार भविष्य में सभी के सहयोग से हम आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में अच्छी रैंक हासिल कर सागर का नाम देश में रौशन किया
नगर निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता का महत्व मानव समाज में ही नहीं बल्कि पशु पक्षी भी इसका महत्व जानते है।

2 अक्टूबर सन 2014 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई थी तो लक्ष्य था कि देश को खुले में शौच जाने से मुक्त करना है और वह काम शीघ्र पूरा हुआ। आज देश में गांव एवं शहर ओडीएफ हो गये है इसके पश्चात मान.प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छता पर जोर दिया गया। इसका उदाहरण है कि अब बच्चे भी खुले में कचरा नहीं फेंकते और उसे फेंकने के लिए डस्टबिन देखते हैं इस प्रकार लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता आयी है और इसको प्रोत्साहन देने के लिए नगरीय विकास एवं आवास विभाग को समय-समय पर दिल्ली में पुरूस्कार प्राप्त हुये है ताकि स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता आये।
निगमायुक्त ने कहा कि नगर की सफाई व्यवस्था के संबंध में सफाई मित्र सफाई कार्य में लगे रहते है लेकिन सीमित संसाधनों के बाबजूद हमारे नगर ने देश के 800 शहरों की प्रतियोगिता में 13 वीं रैंक प्राप्त की है जिसके लिये समस्त नगरवासियों को बधाई देते हुये कहा कि मेरी अपेक्षा की है कि हमें और आगे बढना है और स्वच्छता के क्षेत्र में हम सबको मिलकर कार्य करते हुये कम से कम टॉप-5 में स्थान बनाना है।
नगर निगम स्वास्थ्य के सभापति शैलेश केशरवानी ने कहा कि स्वच्छता के प्रति हम सबको अपने परिवार और बच्चों सहित लोगों को जागरूक करना चाहिए और बताना चाहिए कि हमारे जीवन के लिये और हमारे नगर के लिए स्वच्छता कितनी आवश्यक है उन्होंने सुझाव दिया कि वार्ड में नागरिकों की समिति बनाकर उस वार्ड को गोद ले और स्वच्छता कार्य को मिलकर करें तभी हम अच्छी रैंकिंग पा सकते है।
कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए सहायक आयुक्त राजेस सिंह ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण में उत्कृष्ट कार्य करने जिसके कारण हमारे शहर को 13 वीं रैक प्राप्त हुई है उन संस्थाओं का सम्मान करते हुये आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में नगर निगम को और अच्छी रैंक प्राप्त हो इसके लिये उन्होने नगर के समस्त नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संगठनों के साथ अन्य संगठनों से मिलकर प्रयास करने का आग्रह किया ताकि हमारे शहर को और अच्छी रैंक प्राप्त हो सकें
कार्यक्रम में ब्राण्ड एम्बेसिडर इंजीनियर प्रकाश चौबे, सुशील तिवारी, प्रकृति प्रेमी महेश तिवारी, आर.डब्ल्यू.ए. अजय दुबे, व्यापारी संघ अंकित तिवारी, व्यापारी संघ सागर डिस्ट्रीव्यूटर एसोसियेशन राजेश पंडित, अपनत्व सेवा समिति श्रीराम शर्मा, विचार संस्था कपिल मलैया, वर्मी कम्पोस्ट उत्पादक / बी.डब्ल्यू.जी. विनय मलैया, फुटकर कपडा व्यापारी संघ अटल कपड़ा मार्केट अध्यक्ष सुशील साहू, सराफा एसोसियेशन विक्रम सोनी, प्रबंधक एक्सिस बैंक, यष बैंक, आई.सी.आई.सी.आई.बैंक, इंडियन बैंक, समाजसेवी राजीव कपूर, नागरिक सहभागिता भीमराव अम्बेडकर मूर्ति देखरेख समिति राम ठेेकेदार, सूर्या लाईफ केशर चैतन्य हास्पिटल, भाग्योदय तीर्थ, कमल हिन्दुजा सिविल लाईन व्यापारिक क्षेत्र प्रदीप शर्मा सहित मोहल्ला समितिके सदस्यों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एम.आई.सी.सदस्य शैलेश केशरवानी, धर्मेन्द्र खटीक, रूपेष यादव, श्रीमति आषारानी जैन, पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर, बैदेही पुरोहित, रीतेश तिवारी, रानी अहिरवार, श्रीमति सरिता विषाल खटीक, अशोक साहू, सुमन रामराकेश साहू, रोशनी वसीम खान, वरिष्ठ भाजपा नेता लक्ष्मणसिंह, जगन्नाथ गुरैया, निकेश गुप्ता, नीरज जैन गोलू सहित बडी संख्या नागरिकगण उपस्थित थे
कार्यक्रम के अंत में महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा विभिन्न प्रकार के बनाये गये व्यजनों की प्रदर्शनी लगायी गई जिसका समस्त अतिथियों ने अवलोकन किया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top