सागर। जिले में गौकशी के मामलें लगातार सामने आते रहे हैं और पुलिस भी कार्यवाईयां करती रहती है ।
कल देर रात का भी एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहाँ सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि सागर के राहतगढ़ इलाके से ट्रक क्रमांक UP 21BN7118 में 39 भैंसे ठसाठस भरी यूपी की ओर जा रही थी
बताया जा रहा है उक्त सभी भैंसे कटने जा रही थी ! जिन्हे देर रात बहरोल पुलिस ने गस्त के दौरान संदिग्ध लगे ट्रक को रोका और तलाशी ली जिससे मामलें का राज फ़ास हो गया
बहरहाल ट्रक में एक ड्राइबर मिला है और 39 भैंसे थाने में ही बंधी चारा भूसा खा रही हैं
उक्त मामले में ज्ञात हुआ है कि पुलिस के ही कुछ लोगो की मिलीभगत से गौकशी इस गोरखधंधे को बढ़ावा मिल रहा है जिनकी कॉल डिटेल्स से खुलासा हो सकता हैं तो वहीँ पुलिस के ईमानदार कर्मचारियों अधिकारियों की वजह से ऐसे मामलों पर अंकुश भी लग रहा हैं।
बहरहाल सवाल उठता है कि अगर राहतगढ़ जो कि ऐसे कामो के लिए हमेशा चर्चाओं में रहॉ है से लगातार मवेशी लोड हो रहे हैं तो फिर स्थानीय पुलिस क्या कर रही है ?
जिन-जिन थाना चोकी इलाके से ऐसे ट्रक पास हो रहे हैं तो वहां की पुलिस क्या कर रही हैं ?
सवाल कई हैं पर फिलहाल इस कारीवाई कि सराहना होनी चाहिए 39 मवेशियों की जान बची ।