सागर। खुरई देहात थाना के धांगर गांव में मंगलवार रात शराब पीने के लिए पानी न देने पर शराबियों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय सागर रेफर कर दिया गया है। खुरई के धांगर गांव में शराब पीने के लिए पानी नहीं देने पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। दरअसल एक मकान के बाहर आरोपी प्रताप और उसका एक साथी शराब पी रहे थे। उन्होंने घर से शराब पीने के लिए पानी मांगा जिस पर अंकित सेन और उसकी मां ने शराब पीने के लिए पानी देने से मना कर दिया और दरवाजे बंद कर दिए।
इसके बाद शराबियों ने फिर बुलाया जैसे ही अंकित बाहर आया तो प्रताप ने उसके पेट में चाकू मार दिया। जिसके बाद उसे 108 की टीम के डॉ. राम पटेल और पायलट नीरज प्रजापति की ओर से खुरई अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय सागर रेफर कर दिया गया
खुरई थाना प्रभारी (देहात) नितिन पाल ने बताया कि घायल को जिला अस्पताल सागर रेफर कर दिया गया है। इस मामले में आरोपी प्रताप राय और देवराज अहिरवार दोनों निवासी मेंनसी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।