आम आदमी पार्टी सागर नगर निगम में जन चौपाल अभियान लगातार दूसरे सप्ताह रहा जारी
सागर। आम आदमी पार्टी सागर की शहर इकाई द्वारा सागर नगर निगम में जनता के हित में जन चौपाल अभियान की शुरुआत पिछले सप्ताह दिनाँक 09/11/2022 दिन बुधवार से की गई थी जोकि आज लगातार दूसरे सप्ताह लगातार जारी रहा । जिसमें सागर शहर के पदाधिकारियों द्वारा किसी काम को लेकर नगर निगम आए लोगों को अपना काम कराने में असुविधा होने पर उन्हें मार्गदर्शन दिया गया और सहायता की गई ।
शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार ने कहा आम आदमी पार्टी सागर की शहर इकाई द्वारा नगर निगम में जन चौपाल लगाने की घोषणा शहीदे आजम भगत सिंह की जन्म जयंती पर की गई थी जो कि पिछले सप्ताह से शुरू कर दिया गया है तथा प्रति सप्ताह लगातार जारी रहेगा ।
आप नेता एवं लाजपतपुरा वार्ड के पूर्व पार्षद प्रत्याशी *हृदेश पाटकर* ने कहा कि नगर निगम से संबंधित कार्यों में लोगों को होने वाली असुविधा की स्थिति में उनकी सहायता करने और उनका मार्गदर्शन करने के उद्देश्य से इस जनहितकारी अभियान की शुरुआत की गई है , जोकि प्रति बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक चलाया जाएगा ।
इस दौरान शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार , जिला उपाध्यक्ष भगवानदास रैकवार , जिला सोशल मीडिया प्रभारी अभिषेक चौरसिया , जिला कार्यालय प्रभारी कालूराम अहिरवार , आप नेता एवं यूथ विंग के पूर्व जिला अध्यक्ष राधे मिश्रा , पूर्व महापौर प्रत्याशी राजेश पटेल , उदय भान पवार , लाजपतपुरा वार्ड के पूर्व पार्षद प्रत्याशी हृदेश पाटकर , इतवारी वार्ड के वार्ड उपाध्यक्ष राकेश चौरसिया उपस्थित रहे ।