शहर के अंदर फिर भभकी आग, एक फर्नीचर की दुकान हो गयी खाक
दरात करीब 2 बजे शार्ट सर्किट से सुलगी आग, 5 दमकल बुझाने में लगी थी
गजेंद्र ठाकुर✍️ सागर। शहर के अंदर आये दिन कहीं न कहीं आग लगने की खबरे आती रही हैं बीती रात करीब 2 बजे भगवानगंज क्षेत्र नाले के पास अंदर तंग गली में चौबे फर्नीचर की दुकान में आग लग गयी ,आग लगने का कारण शार्ट सर्किट से होना बताया गया हैं।
सूचना लगते ही केंट मोतीनगर पुलिस और निगम की दो दमकल (कटरा और मोतीनगर) मौके पर पहुच गयी और आग पर काबू करने का प्रयास होने लगा, इसी बीच आग और भड़के लगी और दमकल प्रभारी कुरेशी ने दो और गाड़ियों को मौके पर बुला लिया पर आग चुकी लकड़ी के फर्नीचर में लगी थी जो तेज होती गयी और दुकान के पीछे लकड़ी का टाल और आस पास रिहायशी इलाका देख मकरोनिया की दमकल भी बुला ली गई और धीरे-धीरे आग पर काबू पाया गया पर सुबह 5 बजे तक मसक्क्त चलती रही
ताजा अपडेट -आग पर काबू पा लिया गया हैं हल्की फुल्की कहीं आग बची भी होगी तो एक दमकल मौके पर मौजूद हैं, आग का कारण स्पष्ट नही पर शर्ट सर्किट से आग भड़की होना हो सकता हैं बहरहाल जांच उपरांत ही सटीक जानकारी मिल पाएगी
शहर के अंदर लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आने से लोग सकते में हैं तिलकगंज में इस वर्ष इस तरह की 2,3 घटनाएं सामने आ चुकी हैं बता दें भगवानगंज में भी फर्नीचर के कई कारखाने हैं और वर्तमान में जिस दुकान में आग लगी थी उसके पास पास भी लकड़ी के टाल हैं पर दमकल कर्मियों की सूझबूझ से आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और बड़ी घटना टल गई।