कटरा मंदिर के पास हुई लूट का आदतन आरोपी गिरफ्तार
सागर। बीना पुलिस द्वारा कटरा मंदिर के पास उमाशंकर सोनी से अज्ञात आरोपियो द्वारा कट्टा दिखाकर 4,50,000 रूपय व सोने की चेन लूट कर ले जाने पर थाना मे अप0क्रं0 359/22 धारा 394 ताहि का पंजीबद्ध किया गया था जो उक्त लूट के दो आरोपियों को पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था एवं अन्य आरोपियो की तलाश पतारसी के दौरान बीना पुलिस द्वारा लूट के तीसरे आरोपी जगदीश पिता देवीदीन कुर्मी उम्र 27 साल नि0 बेला थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ को गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ जारी है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक कमल निगवाल, सउनि अरुण कुमार मिश्रा, प्रआर0 789 राजेश सिंह, प्रआर0 587 राजा दांगी, आर0 1035 दीपेन्द्र, आर0 175 दीप सिंह भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही।