विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ एवं मध्य प्रदेश बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन
काली पट्टी एवं झंडे लगाकर किया सरकार की शोषण पूर्ण नीतियों का विरोध
सागर। मध्य प्रदेश विद्युत अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ एवं मध्य प्रदेश बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन की सरकार से शोषण पूर्ण नीतियों को समाप्त करने के लिए संविदा अधिकारी एवं आउटसोर्स कर्मचारियों द्वारा संकल्प यात्रा जारी है प्रथम चरण के तृतीय बिंदु अनुसार आज 14 नवंबर को सागर जिले में संपूर्ण संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों ने काली पट्टी एवं झंडे लगाकर सरकार की शोषण पूर्ण नीतियों का विरोध किया संपूर्ण मध्यप्रदेश के विभिन्न संगठन लगा था संविदा अधिकारी कर्मचारियों का नियमितीकरण एवं बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों की विभागीय संविलियन एवं वेतन वृद्धि की मांग के लिए लंबे समय से मांग करते आ रहे हैं परंतु सरकार इनकी मांगों को नजरअंदाज कर दिया रही है जबकि यह कर्मचारी 20 वर्षों से अधिक समय से शोषण के शिकार हैं 8 से ₹9000 पानी वाली आउटसोर्स कर्मचारी अल्प वेतन होने के कारण अपने परिवार का भरण पोषण करने में भी संबंध नहीं है यदि सरकार समय रहते उक्त मांगों नहीं मानती है तू आगामी समय में दोनों संगठन साथ मिलकर संपूर्ण मध्यप्रदेश में काम बंद हड़ताल की घोषणा करेंगे जिसके लिए सरकार एवं प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा क्योंकि मध्यप्रदेश में आज तक कभी भी संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियों के द्वारा संयुक्त रूप से आंदोलन नहीं किया गया है और यदि दोनों कर्मचारी एक साथ हड़ताल पर बैठते हैं तो इसके फलस्वरूप संपूर्ण मध्यप्रदेश में अंधकार की स्थिति निर्मित हो सकती है साथ ही स्वास्थ्य ,पुलिस, समस्त प्रकार के विद्युत से चलने वाली कार्य से प्रभावित होंगे एवं जानमाल को भी हानि हो सकती है अतः संगठन मांग करता है कि सरकार हमारी दोनों मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण करें आज काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन करने में नगर संभाग सागर से अमित पोरवाल जी मिलन परतेती, द्रगपाल सिंह बुंदेला, अमित गुप्ता यादवेंद्र पटेल गजेंद्र सिंह चौधरी बृजेश चौबे अभय यादव रियाजुद्दीन आलोक मिश्रा संतोष भाबोर रोहित शर्मा शिवप्रताप शर्मा भरत नामदेव सुधांशु खटीक शिल्पा राज रजनी अहिरवार सहित 200 से भी अधिक साथी उपस्थित रहे।